केंद्र सरकार का बड़ा फैसला पबजी समेत 118 ऐप पर बैन
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
App ban :
केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया । चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ने 118 और चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है । इसमें पॉप्युलर गेम PUBG भी शामिल है । भारत ने 29 जून को टिकटॉक समेत 58 ऐप को बैन कर दिया था । ऐप को बैन करने की वजह सरकार ने इनसे देश की सुरक्षा को खतरा बताया । इसके बाद जुलाई में भारत सरकार ने 47 अन्य ऐप्स को भी बैन किया था । बैन के बाद अब ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से भी हटा दिए जाएंगे । सरकार ने कहा कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं । इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था । इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था । इसी वजह से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया ।
List of All APPS BANNED : Click here
118 Mobile apps

रोहित शर्मा को खेल रत्न ।। Rajiv Gandhi Khel Ratna 2020