PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का Twitter अकाउंट हुआ हैक
Twitter Account Hack
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की। पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi.in का टि्वटर अकाउंट पर पर एक मैसेज में लिखा गया- “मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।” हालांकि थोड़ी देर बाद में ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल Website का Twitter अकाउंट है उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
जांच में जुटी ट्विटर की टीम
वहीं, एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक ([email protected]) ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट /Delete कर दिए गए हैं।
पेटीएम मॉल/Paytm Mall का जिक्र क्यों किया गया ?
दरअसल , 30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि पेटीएम मॉल के डेटा चोरी में जॉन विक ग्रुप का ही हाथ था ।Paytm mall यूनीकॉर्न पेटीएम की ई – कॉमर्स कंपनी है । साइबल का दावा था कि इस हैकर ग्रुप ने फिरौती मांगी थी । हालांकि , पेटीएम ने बाद में दावा किया था कि उसके डेटा में कोई छेड़खानी नहीं हुई ।
बिटकॉइन /Bitcoinक्या है ?
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है । यानी इसका लेनदेन सिर्फ ऑनलाइन होता है । इसे दूसरी करेंसी में भी बदला जा सकता है । यह 2009 में चलन में आई थी । अभी एक बिटकॉइन का रेट करीब 8,36,722 रुपए है ।
More Recent news: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला पबजी समेत 118 ऐप पर बैन