QUOTES

Happy Independence Day 2023: Best Quotes and Images on 15 August

Best Quotes and Images on 15 August

Happy Independence Day:-  हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा में लिपटे इस दिन, स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों और अन्य स्थानों पर तिरंगा समारोह आयोजित किए जाते हैं। लोग खुशी और उत्साह के साथ इस दिन का स्वागत करते हैं और राष्ट्रीय गीतों के साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं। 15 अगस्त, भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन स्वतंत्रता संग्राम के परिणामस्वरूप भारत की आजादी की घोषणा का दिन है। 1947 में इसी दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से मुक्त होकर स्वतंत्रता प्राप्त की थी। महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानी प्रयासों ने इस दिन को एक यादगार और गर्वपूर्ण Moment में बदल दिया।

“फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती ,

ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के नहीं की जाती|”

 

 

“ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम हिन्दुस्तानी हैं।”

 

 

“दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है

सर हमेशा उँचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है

 

 

“लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते है,

यूँ ही नही दोस्तों हम आज़ादी मनाते है ।

 

 

“यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है,

यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है

 

 

“तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को,

दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें

 

Happy Independence Day 2023: Best Quotes and Images on 15 August

“भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम।

 

 

“अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

 

 

“सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,

दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

 

 

“राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,

देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।

 

Happy Independence Day 2023: Best Quotes and Images on 15 August

15 अगस्त का महत्व यह भी है कि यह हमें हमारे देश की एकता, स्वतंत्रता और समर्पण की भावना को ताजगी देता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और समृद्धि और सामाजिक समानता की दिशा में प्रयास करना चाहिए।15 अगस्त हमें एक सकारात्मक और गर्वपूर्ण भावना के साथ एक साथ आने का मौका देता है और हमें यह याद दिलाता है कि हमारे देश के विकास में योगदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

The importance of 15th August is also that it refreshes the spirit of unity, independence and dedication of our country. This day reminds us that we should perform our duties towards our country and strive towards prosperity and social equality. 15th August gives us an opportunity to come together in a positive and proud spirit and let us Reminds that it is our responsibility to contribute to the development of our country.

History of 15 August: 15 अगस्त को दुनियाभर में हुईं ये बड़ी घटनाएं||

Happy Independence Day 2023 :: Famous slogans of Independent India

Happy Independence Day 2023: Best Quotes and Images on 15 August

Independence Day 2023 Speech :: 15 August speech in English for child

Independence Day Speech In Hindi 2023:: 15 August Speech in Hindi for Child

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!