Mahendra Singh Dhoni Retired ।। Unforgettable Dhoni
आईपीएल (IPL )के 13 वें सीजन से ठीक पहले। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की वो यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं लेकिन धोनी की अलग योजना है।
23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से धोनी की टोपी में अनगिनत पंख हैं फिर वो प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीतने का मान हो या दो बार ICC ODI खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किए जाना हो । पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित है धोनी। यहां तक कि भारतीय प्रादेशिक सेना ने 1 नवंबर 2011 को धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की। धोनी से पहले, कपिल देव एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें इस उपाधि से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि चाहे वो तीन बड़े आईसीसी ट्रॉफी हो या 2011 के विश्व कप का वो अंतिम छक्का, धोनी हमेशा क्रिकेट प्रेमियों की यादों में रहेंगे।
Dhoni will always be in the memories of Cricket lovers. We Miss you
Read more news : पीएम मोदी ने की नैशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा
Mahendra Singh Dhoni Retired ।। Unforgettable Dhoni
You can Read moral stories: