Moral story 2023 मुश्किलो का सामना करना क्यों है जरूरी ?

मुश्किलो का सामना करना क्यों है जरूरी ?

Inspirational story in hindi :-

आज मैं एक  Moral STORY लेकर आई हूं जो कि ज़िन्दगी में मुश्किलो से लड़ना सिखाएगी साथ ही साथ, मुश्किलों का हमारे जीवन में होना क्यों है जरूरी, ये भी बताएगी। जीवन में कुछ भी पाने के लिए तपकर कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं तब जा कर आप हीरे से निखर के आते हों। अगर आपको अच्छी ज़िन्दगी जीनी है तो रोज भागना पड़ेगा । यह कहानी आपको जीवन में होने वाले संघर्ष का सामना करना सिखाएगी:-

आज की कहानी एक किसान की है। किसान खेती करता पर उसको ज्यादा मुनाफा नहीं मिल रहा था तो किसान एक बार भगवान से बड़ा नाराज हो गया । कभी बाढ़ आ जाये, कभी सूखा पड़ जाए, कभी धूप बहुत तेज हो जाए ,तो कभी ओले पड़ जाये! हर बार कुछ ना कुछ कारण से उसकी फसल थोड़ी ख़राब हो जाए।

एक दिन तंग हो कर उसने भगवान से कहा ,देखिये प्रभु, आप परमात्मा हैं , लेकिन लगता है आपको खेती-बाड़ी की ज्यादा जानकारी नहीं है ,एक प्रार्थना है कि एक साल मुझे मौका दीजिये , जैसा मै चाहू वैसा मौसम हो,फिर आप देखना मै कैसे अन्न के भण्डार भर दूंगा! भगवान थोड़े से मुस्कुराये और कहा ठीक है, जैसा तुम कहोगे वैसा ही मौसम दूंगा, मै बिल्कुल दखल नहीं करूँगा।

किसान ने गेहूं की फ़सल बोई ,जब धूप चाही ,तब धूप मिली, जब पानी तब पानी ! तेज धूप, ओले, बाढ़ ,आंधी तो उसने आने ही नहीं दी, समय के साथ फसल बढ़ी और किसान की ख़ुशी भी,क्योंकि ऐसी फसल तो आज तक नहीं हुई थी ! किसान ने मन ही मन सोचा अब पता चलेगा भगवान को, की फ़सल कैसे करते हैं ,बेकार ही इतने बरस हम किसानो को परेशान करते रहे।

Moral story 2023 मुश्किलो का सामना करना क्यों है जरूरी ?

बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

मुश्किलो का सामना करना क्यों है जरूरी Moral story 2023

फ़सल काटने का समय भी आया ,किसान बड़े गर्व से फ़सल काटने गया, लेकिन जैसे ही फसल काटने लगा ,एकदम से छाती पर हाथ रख कर बैठ गया । गेहूं की एक भी बाली के अन्दर गेहूं नहीं था ,सारी बालियाँ अन्दर से एकदम खाली थी, बड़ा दुखी होकर उसने भगवान से कहा’-“प्रभु ये क्या हुआ”?

MORE STORIES:

तब भगवान बोले-” ये तो होना ही था ,तुमने पौधों को लड़ने का ज़रा सा भी मौका नहीं दिया । ना तेज धूप में उनको तपने दिया , ना आंधी- ओलों से जूझने दिया”,”उनको किसी प्रकार की चुनौती (challenge) और कष्ट का अहसास जरा भी नहीं होने दिया , इसीलिए सब पौधे खोखले रह गए, जब आंधी आती है, तेज बारिश होती है ओले गिरते हैं” तब पोधा अपने बल से और लड़ के भी खड़ा रहता है, वो खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते है और इस संघर्ष से जो बल पैदा होता है वो ही उसे शक्ति देता है ,उर्जा देता है, उसकी जीवटता को उभारता हसोने को भी कुंदन बनने के लिए आग में तपने , हथौड़ी से पिटने,गलने जैसी चुनोतियो से गुजरना पड़ता है तभी उसकी आभा निखर के बाहर आती है,उसे अनमोल बनाती है ! मनुष्य भी यदि जीवन की आग में बहुत सारे संघर्षों (struggles) पर विजय पाता है तो अधिक दीप्तिमान होकर निखर आता है। कुछ भी पाने के लिए सोने की तरह तपकर मेहनत करनी पड़ती है तब जा कर कुंदन के रूप में फल प्राप्त होता है।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है

Moral of this story

जिंदगी में भी अगर संघर्ष ना हो ,चुनौती(challenge) ना हो तो आदमी खोखला ही रह जाता है, उसके अन्दर कोई गुण नहीं आ पाते है ! ये चुनोतियाँ ही हैं जो आदमी रूपी तलवार को धार देती हैं ,उसे सशक्त और प्रखर बनाती हैं, अगर प्रतिभाशाली बनना है तो चुनोतियाँ तो स्वीकार करनी ही पड़ेंगी, अन्यथा हम खोखले ही रह जायेंगे. अगर जिंदगी में प्रखर बनना है,प्रतिभाशाली बनना है ,मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, समस्याओं से जूझना पड़ेगा, हालातो से लड़ना पड़ेगा। कुछ भी पाने के लिए सोने की तरह तपकर मेहनत करनी पड़ती है तब जा कर कुंदन के रूप में फल प्राप्त होता है।मैंने जितने महापुरुषों के बारे में पढ़ा और पाया कि सभी ने अपने जीवन में बहुत से संघर्ष देखें बड़ी कठिनाइयों से वह आगे बढ़ें और आज हम उन्हें सम्मान देते हैं क्योंकि जीवन की आग ने उन्हें कुंदन की तरह तपा दिया।

If there is no struggle, if there is no challenge, then the man remains hollow, there is no quality in him. These are the picks that give the sword to the man, make him strong and sharp, if you want to be talented, then you have to accept the choices, otherwise we will remain hollow. If you want to be smart in life, to be talented, you will have to face difficulties, will have to fight with problems, you will have to fight with circumstances. One has to work hard like gold to get anything, then go and get the fruit in the form of Kundan. I read about all the great men and found that everyone saw many struggles in their life, they move on with great difficulties. And today we honor him because the fire of life made him hot like Kundan.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!