जीवन का सच ।। Truth of life ।। Inspirational Story
Inspirational Story in Hindi:
दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे पेज पर आज की कहानी आपको सिखाएगी की जीवन में हमारा कोई नहीं है जो भी साथ जाएगा वह हमारे अच्छे विचार, अच्छा व्यवहार इसके अलावा हमारा कोई साथ नहीं देगा। इसीलिए जीवन में अपना समय कहां बिताएं और कहां नहीं वह जानेंगे कहानी में, आइए जानते हैं इस कहानी के बारे में:-
एक राजा था। जिसकी चार पत्नियां थी। वह राजा अपनी चारों पत्नियों से प्यार तो करता था लेकिन चौथी पत्नी को सबसे ज्यादा प्यार करता था। हमेशा उसके लिए कुछ उपहार लाता, उसकी खुशी का पूरा ध्यान रखता, महंगे- महंगे तोहफे देता रहता ,साम्राज्य में सबसे बेहतरीन चीजे उस चौथी पत्नी को दे दिया करता था।
उसी राजा की तीसरी पत्नी बहुत खूबसूरत थी इसीलिए वह उसका इस्तेमाल करके पड़ोस के राज्यों में दिखावा करता था। वह उससे सिर्फ इसीलिए प्यार करता था क्योंकि उसकी मदद से वह पड़ोसी राज्यों के राजाओं को जला सकता था।
राजा की जो दूसरी पत्नी थी वह बहुत अच्छी थी ,शांत स्वभाव वाली और गुणों से संपूर्ण थी। जब भी राजा को अपने राज्य में कोई बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता या कोई बड़ी मुसीबत में होता और उसे फैसले लेने में दिक्कत होती, तब वो राजा दूसरी नंबर की पत्नी के पास जाता। वह इतनी बुद्धिमान थी कि बहुत आसानी से राजा की बड़ी से बड़ी समस्या का हल कर के राजा को खुश कर देती थी।
अब राजा की जो पहले नंबर की पत्नी थी वह बहुत वफादार, बहुत ही इमानदार थी। वह हमेशा राजा की सेहत का ध्यान रखती, राजा की संपत्ति की रक्षा करती थी। हमेशा उसको राजा की सेहत की फिक्र रहती लेकिन राजा इस पत्नी के मामले में बहुत ही अनजान था। राजा पहली पत्नी को शायद ही कभी नोटिस करता, प्रेम तो बहुत दूर की बात, पूरे दिन में शायद ही इस पत्नी को याद भी करता ।
जीवन का सच ।। Truth of life ।। Inspirational Story

एक दिन राजा बीमार पड़ गया , इतना बीमार की उसे यह एहसास हो गया था कि वह अब हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा होने वाला है । उसे भनक लग गई थी, किसी भी वक्त उसकी मृत्यु हो सकती है । उसके मन में यह ख्याल आया कि अभी जीवित अवस्था में तो उसके पास चार पत्नियां है लेकिन मरने के बाद तो एकदम अकेला हो जाएगा ।
उसने अपनी चौथी नंबर वाली पत्नी को बुलाया और पूछा कि मैंने तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार दिया अब मैं मरने वाला हूं तो क्या तुम मेरे साथ आ सकती हों और मृत्यु के बाद भी मेरे साथ रह सकती हो ? चौथी पत्नी बिना एक भी शब्द बोले राजा से दूर चली गई।राजा को उसका यह रूप देख कर बहुत दुख पहुंचा ।
उसने अब सोचा कि वक्त बर्बाद करने से कोई मतलब नहीं है इसीलिए जल्दी से उसने अपनी तीसरी पत्नी को बुलाया और वही सवाल दोहराया। क्या तुम मेरे साथ मर सकती हो और मृत्यु के बाद तुम मेरे साथ रह सकती हो? तीसरी पत्नी ने सीधा मना कर दिया और कहा कि जिंदगी बहुत अच्छी है तुम्हारे मरने के बाद मैं किसी और से शादी कर लूंगी, जब यह शब्द तीसरी पत्नी से सुने तो राजा का दिल एकदम से टूट गया ।
MORE STORIES:
अब बिना देर किए उसने अपनी दूसरी पत्नी को बुलाया और वही सवाल दोहराया राजा ने सोचा अभी तक हर समस्या का समाधान इस दूसरी पत्नी ने किया है तो इसका भी हल उसके पास जरूर होगा लेकिन राजा को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी इस पत्नी ने कह दिया कि माफ करना क्योंकि इस बार मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकती राजा पूरी तरह से टूट गया फिर बाहर से एक आवाज है मैं तुम्हारे साथ चलूंगी चाहे तुम जहां भी जाऊं मैं साथ दूंगी राजा अपने आंसू भरी आंखों के साथ नजरे उठाई और देखा तो यह पहली पत्नी थी यह पहली पत्नी बहुत बीमार और बहुत दुखी दिख रही थी राजा ने कहा शायद मुझे तुम्हारी देखभाल ठीक से करनी चाहिए थी पर मैंने तुम्हारी तरफ ध्यान भी नहीं दिया

जिंदगी का सच यही है हम सब की भी चार पत्नियां हैं चौथी पत्नी है हमारा शरीर, पूरी जिंदगी सजाकर रखते हैं लेकिन मृत्यु पर यह हमें छोड़ देता है।
तीसरी पत्नी है हमारी संपत्ति और हमारा पद जब हम मरेंगे तो यह सब किसी और के पास चला जाएगा ।
दूसरी पत्नी है हमारा परिवार, हमारे दोस्त, हमारे रिश्तेदार, चाहे वह हमसे कितना भी प्यार क्यों ना करते हो, लेकिन मृत्यु पर वह सिर्फ शमशान तक साथ देंगे ।
और अंत में हमारी पहली पत्नी है हमारी आत्मा शरीर संपत्ति सुख सुविधा मैं हमेशा हम हमारी आत्मा को भूल जाते हैं लेकिन जीवन का कड़वा सच यही है किस सिर्फ और सिर्फ हमारी आत्मा ही हमारे साथ रहेगी हमने कभी भी आत्मा की कल्याण की चिंता की ही नहीं जबकि दूसरी चीजों के साथ हमें सबसे ज्यादा हमारी आत्मा की फिक्र करनी चाहिए अभी वक्त है अपनी आत्मा के लिए समय निकालिए और आत्मा के कल्याण का प्रयास कीजिए क्योंकि सिर्फ यही आत्मा है जो हमारे हमेशा साथ रहेगी।
इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में हमारा कोई नहीं जो भी है साथ जाएगा हमारे अच्छे विचार, अच्छा व्यवहार इसके अलावा हमारा कोई साथ जाने वाला नहीं ।
जीवन का सच ।। Truth of life ।। Inspirational Story
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Thank You
Thankfulness to my father who told me on the topic of this weblog, this
website is really amazing. https://vanzari-parbrize.ro/parbrize/parbrize-mazda.html