Poems on Raksha Bandhan in Hindi :: रक्षाबंधन पर कविता 2023
रक्षाबंधन पर कविता
Raksha Bandhan 2023 :- राखी पराम्परिक रूप से भारत में मनाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। यह हर साल श्रावण मास की पूनम को मनाया जाता है, जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर एक विशेष धागा, जिसे राखी कहते हैं, बांधती हैं। इसके साथ ही, बहन भगवान की कृपा और आशीर्वाद की प्रार्थना करती है और भाई उसे उपहार देता है और उसकी क़दर करता है। यह त्योहार हिन्दू धर्म के अनुयायियों के बीच भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की महत्वपूर्णता को स्वर्णिम रंगों में प्रकट करता है। इस उत्सव के माध्यम से समाज में परिवार के महत्व की गहरी महत्वपूर्णता का संदेश प्रस्तुत होता है और भाई-बहन के आपसी रिश्ते की महत्वपूर्णता को बल मिलता है।
Best Poems on Raksha Bandhan in Hindi रक्षाबंधन पर कविता हिंदी में |
1. कहने को ये धागों का त्यौहार
कहने को ये धागों का त्यौहार,
रिश्तों का है अनमोल उपहार,
वचन दिया है, भाई ने बहन को,
बन रक्षा कवच साथ निभाने का,
सजा कर थाल राखी और मिठाई से,
बहन जब भाई को तिलक लगाती है,
शगुन में ढेरों उपहार और सौगातों संग,
जीवन भर रक्षा का वादा पाती है,
तोड़े से ना टूटे दिलों का ये बंधन,
सारी दुनिया कहती है हैप्पी रक्षाबंधन।।
2. भैय्या तेरी कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हूँ
भैय्या तेरी कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हूँ
तेरी लंबी उम्र की ईश्वर से दुआ मैं मांगती हूँ।
सौभाग्य मेरा है भैय्या यह,
तुझको पा कर धन्य हूँ मैं।
तू परछाई बनकर साथ रहा,
यह बात मैं भी जानती हूँ।
मेरे राह के काटों को,
तूने अपनी ओर मोड़ लिया।
जब-जब टूट कर बिखरी हूँ,
तूने आकर फिर जोड़ दिया।
यह रीति बनी बिटिया के लिए,
एक दिन घर छोड़ कर जाना है
तुमने न पराया किया मुझे,
मेरी हिम्मत बनकर साथ रहे।
तुम में बसते हैं माता-पिता,
तुझमें ही मेरा संसार है।
3. क्या भैय्या तुम मुझसे एक वादा निभाओगे
क्या भैय्या तुम मुझसे एक वादा निभाओगे,
अपनी बहन को तुम इतना सशक्त बनाओगे?
मैं अपनी रक्षा खुद करूं, इतना बहादुर बनाओगे,
जरूरत पढ़ने पर शस्त्र उठा सकूं, क्या मेरी ढाल बन पाओगे?
तुम साथ मेरा ऐसा देना, कि मैं साथ दे सकूं औरों का,
तुम नींव मेरी मजबूत रखो, मैं साथ बन सकूं औरों का।
गिर कर मुझको उठने देना, क्या ऐसी रक्षा करोगे तुम,
अपना रास्ता खुद खोज सकूं, क्या ऐसे साथ दोगे तुम?
आजादी की सांस ले सकूं, अपने सपनों को उड़ान दे सकूं,
क्या मेरी हर उड़ान के पंख बन पाओगे तुम?
भैय्या इस राखी में लेना है तुझसे यह वादा,
चाहे कितनी भी मुश्किल आए हमेशा साथ तुम्हारा होगा।
क्या भैय्या तुम मुझसे एक वादा निभाओगे,
अपनी बहन को तुम इतना सशक्त बनाओगे?
4. युग युगों तक जियो तुम
युग-युगों तक जियो तुम,
खूब फूले फले रहो तुम।
सुख समृद्धि तेरे जीवन में बनी रही,
हर चिंता से दूर रहो तुम।
माँ बनकर तेरा साया करूं,
हर एक खुशियाँ अपनी तुम पर वारू।
तुममें पिता का अक्स नजर आता है,
तेरे लहजे में वो प्यार नजर आता है।
मेरी रक्षा का वचन बरसों से तेरे हिस्से है,
तेरी रक्षा का वचन आज मैं देती हूँ तुझे।
तू सलामत रहे यह प्रार्थना है प्रभु से मेरी,
मैं जहां न रहूं वो वहां भी तेरे साथ रहे।
Poems on Raksha Bandhan in Hindi :: रक्षाबंधन पर कविता 2023
5. अपने संग खुशियाँ लाती राखी
हर सावन में जब आती राखी,
अपने संग खुशियाँ लाती राखी,
रंग बिरंगे धागों संग आती राखी,
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी,
बहन के रक्षा के वादों की राखी,
लंबी हो सबसे उम्र तुम्हारी,
इस कामना से सजा के यह थाली,
माथे पर तिलक लगा कर बहना,
भाई संग खुशियाँ मनाती है,
बहनों के दिल को भाती राखी,
भाई को अनमोल बनाती राखी,
रक्षा का अटूट विश्वास है राखी,
हर सावन में जब आती राखी,
अपने संग खुशियाँ लाती राखी।
6. सारे जग में एक ही रिश्ता
सारे जग में एक ही रिश्ता सबसे सच्चा होता है।
भाई-बहन के रिश्ते सा न दूजा रिश्ता होता है।।
स्नेह का धागा जब बहन भाई की कलाई में बाँधती है।
इस धागा के रूप में वो विश्वास अपना बांधती है।।
भाई भी जब अपना हाथ बहन के सर पर रखता है।
फिर जीवन भर अपनी बहन को सबसे आगे रखता है।।
राखी का त्यौहार जब आता है वो बातें भी याद है।
वो बचपन भी याद आता है वो नोकझोक याद आती है।।
वो भाई है जो तंग करे बहना को सबसे ज्यादा।
पर यह सच है कि उससे ज्यादा प्यार कोई नहीं कर सकता।।
स्वभाव में बनता है कठोर अंदर से भावुक कोमल मन।
हर मनमानी करने देता है और कहता अब और नहीं।।
यह रिश्ता कितना प्यारा, बाकि सब से न्यारा है।
जिसको भी यह सौभाग्य मिला, उसको धागे का मूल्य पता।।
सारे जग में एक ही रिश्ता सबसे सच्चा होता है।
भाई-बहन के रिश्ते सा न दूजा रिश्ता होता है।।
7. राखी आई!
राखी आई, राखी आई!
हर घर ढ़ेरों खुशियाँ लाई!
बच्चों में एक हलचल है,
किसकी कितनी हुई कमाई!
चंदन, रोली और मिठाई से सजी थाल लिए,
नन्ही बहना कहती है आओ भाई तुझे मैं राखी बांधू।
भाई ने राखी बंधवाई फिर बहन को दी मिठाई,
साथ ही साथ दिए प्यारे प्यारे तोहफे।
बच्चे-बड़ों ने मिलकर रक्षाबंधन साथ मनाया।
भाई-बहन के प्यार का त्यौहार सब ने मिलकर साथ मनाया।
राखी आई, राखी आई!
हर घर ढेरों खुशियाँ लाई!
Poems on Raksha Bandhan in Hindi :: रक्षाबंधन पर कविता 2023
रक्षाबंधन की कहानी | Raksha Bandhan Story, Shubh Muhurat, Vidhi
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।