अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।। Best Motivational Story

अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें

Best Motivational Story:-

दोस्तों ,आज मैं एक Motivational story लेकर आई हूं जो कि आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और आपको जिंदगी में कभी भी किसी भी वजह से आपको रुकना नहीं हैं और कोशिश करते रहना है। खुद के लिए बनाई गई लक्ष्य को प्राप्त करने में आपका सहयोग देगी जिससे आप ही बेहतर इंसान बन सकते हैं। आज की कहानी एक गांव व्यक्ति के बारे में:-

आज की कहानी ऐसे व्यक्ति कि है जो ट्रेन में रोज सफर करता था और सफर करके घर से ऑफिस पहुंचता था और वापस ऑफिस से घर आता था तो उसका जो भी सफर है वह ट्रेन से हुआ करता था । उस व्यक्ति की आदत थी कि वह जब भी ट्रेन से up-down करता था तो वह रोज कुछ ना कुछ नया सीखता था और उसे अपनी डायरी में नोट करता था ।

हमेशा की तरह वह व्यक्ति ऑफिस के लिए निकलता है और ट्रेन में बैठ जाता है जिस Coach में वह जाकर बैठता है उसकी उसी कोच(Coach) में उसी पास वाली बर्थ पर एक फैमिली बैठी रहती है । थोड़ी देर में एक पानी की बोतल बेचने के लिए एक लड़का उसी कोच में से गुजरता है उस फैमिली में से एक आदमी उस लड़के को रोकता है और पूछता है यह बोतल कितने रुपए की है ? लड़का कहता है पानी की बोतल ₹20 की है

अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।। Best Motivational Story

वह व्यक्ति बोलता है कि ₹15 की दे दो | वह पानी बेचने वाला लड़का कुछ नहीं बोलता और चुपचाप हल्की सी मुस्कान देकर निकल जाता है |
जो व्यक्ति डेली(daily) अप – डाउन करता है वह सोचता है कि यह लड़का इतना चुप चाप कैसे चला गया? ना कोई बहस की और ना ही कोई जवाब दिया! वह चाहता था लड़के से पूछना पर जब तक लड़का आगे निकल जाता है वह उस लड़के का पीछा करता है और उस लड़के को रोकता और पूछता है कि” मुझे एक बात बताओ? लड़का कहता है आपको मुझसे क्या पूछना है साहब! चलिए पूछिए । व्यक्ति कहता,”अभी पीछे मेरे coach में एक family बैठी थी, वहां एक आदमी ने तुम्हें कहा था कि मुझे यह बोतल ₹20की जगह ₹15 में दे दो और तुम बिना कुछ बोले चुपचाप निकल गए वह भी हल्की सी मुस्कान देते हुए ऐसा क्यों” ?

मुश्किलें वो चीजें होती हैं , जो हमे सिर्फ तब दिखती हैं , जब हमारा ध्यान अपने लक्ष्य पर नही होता !
मुश्किलें वो चीजें होती हैं , जो हमे सिर्फ तब दिखती हैं , जब हमारा ध्यान अपने लक्ष्य पर नही होता !

लड़का जवाब देता है साहब” उनको प्यास लगी ही नहीं थी उनको पानी लेना ही नहीं था ”
वह व्यक्ति बोलता है कि तुमको कैसे पता तुम अंतर्यामी हो जो तुम्हें पता है । लड़का कहता है साहब जिसको प्यास लगी होती है, वह पहले पानी की बोतल लेता है पानी पीता है और फिर पूछता है की’ बोतल कितने रुपए की है जिसको प्यास नहीं लगी होती है वही ऐसे सवाल करता है इसीलिए मैं चुपचाप हल्की सी मुस्कान देते हुए निकल गया।

MORE STORIES:

वह आदमी घर आता है। अपनी डायरी मे बहुत कुछ लिखता है और उसने क्या लिखा वह मैं आपको बताती हूं !
वह लिखता है कि “अगर आपने अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है तो ,आपका ध्यान सिर्फ उस लक्ष्य को पूरा करने में लगा रहता है । आपका ध्यान ना कोई वाद-विवाद में जाता है और ना ही कोई बहस करने में, बस अपने लक्ष्य पर ध्यान रखते हैं।

Moral of this story

आजकल के जो स्टूडेंट्स(Student) है उनकी लाइफ में बहुत कुछ ऐसा होता है वह सोचते हम कैसे लक्ष्य डिसाइड करें ? डिसाइड भी कर लेते हैं तो उनको यह नहीं पता होता कि क्या सही है और क्या गलत है ? काफी बार इस चक्कर में वह तीन-चार अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं जिसकी वजह से वह एक भी लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते हैं। लाइफ की यह CIRCLE की वजह से वह पीछे रह जाते हैं और बहुत सारी वाद विवाद और अलग-अलग चीजों में फंस जाते हैं। इसीलिए मैं सब से यही कहना चाहती हूं कि अपनी लाइफ(Life) में एक लक्ष्य निर्धारित कीजिए चाहे उसके बीच में कुछ भी आए वाद-विवाद हो , या और कुछ भी हो आप सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें और उसको पूरा करने की पूरी- पूरी कोशिश कीजिए। एक दिन आपको आपका लक्ष्य पूरा होता हुआ जरूर नजर आएगा |

Today’s students have a lot of things in their life, they think how do we disseminate goals? Even if we make a decision, they do not know what is right and what is wrong? Many times in this round, he sets three to four different goals, due to which he is unable to complete a single goal. Because of this CIRCLE of life, he stays behind and gets caught in a lot of debates and different things. That is why I want to tell everyone to set a goal in your life, whether there is any debate in the midst of it, or whatever, you just keep your mind on your goal and to fulfill it- Try your best. One day you will definitely see your goal fulfilled.

अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।। Best Motivational Story

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!