Best moral story in hindi ।। आप अपना लक्ष्य कैसे पाए 2024
आप अपना लक्ष्य कैसे पाए
Best moral story in hindi 2024 –
एक बार की बात है स्वामी विवेकानंद जी अपने पालतू कुत्ते के साथ शैर कर रहे थे। तभी अचानक से एक आदमी आया और स्वामी जी के पैरों में गिर पड़ा।वो कहने लगा- “मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं।मैं हर दिन सफलता पाने के लिए लड़ता हूं पर मुझे कुछ भी नहीं मिल रहा है। पता नहीं भगवान ने मेरे भाग्य में क्या लिखा है इतना पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी मैं बेरोजगार हूं और कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं। ”
उसकी बात सुनकर स्वामी जी बोले- “भाई! इस कुत्ते को थोड़ी दूर टहला कर ले आओ।”
Best moral story in hindi ।। आप अपना लक्ष्य कैसे पाए 2024
उसके बाद में तुम्हें तुम्हारी परेशानियों का हल बताऊंगा। उनकी बात सुनकर आदमी को थोड़ा अजीब लगा। लेकिन स्वामी जी से प्रश्न करें बिना वह कुत्ते को सैर कराने के लिए निकल पड़ा।
बहुत देर तक कुत्ते को सैर कराने के बाद जब वह वापस स्वामी जी के पास आया तो स्वामी जी ने देखा कि – उस आदमी के चेहरे पर अभी भी चमक है लेकिन कुत्ता थका हुआ नजर आ रहा था।
स्वामी जी ने पूछा- यह कुत्ता इतना थक हुआ कैसे नजर आ रहा है?
पर तुम तो शांत दिख रहे हो! क्या तुम्हें थकावट नहीं हुई?
तब आदमी बोला- मैं तो धीरे- धीरे से चल रहा था लेकिन यह कुत्ता बहुत अशांत था।
Best moral story in hindi ।। आप अपना लक्ष्य कैसे पाए 2024
रास्ते में मिलने वाले जानवरों के आगे पीछे दौड़ रहा था। इसीलिए समान दूरी तय करने के बाद भी यह थका हुआ है और मैं थका हुआ नजर नहीं आ रहा हूं।
तब स्वामी जी ने कहा- तुम्हारे परेशानी का भी यही हल है। तुम्हारा लक्ष्य तुम्हारे आस-पास ही है। जो तुम अपनी जिंदगी में चाहते हो वो भी तुम्हारे अगल-बगल ही है लेकिन तुम अपने लक्ष्य को पीछे छोड़कर अन्य लोगों के आगे पीछे दौड़ते रहते हो। इस तरह तुम जिस चीज को पाना चाहते हो उसके पास ना जाकर उससे दूर चले जाते हो। आदमी ने इस बात से यह सिख ली कि- जीवन मे दूसरो को देखकर अपने कदम नहीं बदलने चाहिए और वो अपनी गलती को सुधारने में लग गया।
Moral of this story:
दोस्तों आपको नहीं लगता की हमारी भी जिंदगी इस कुत्ते के समान हो गई है। जो दूसरों को देखकर ही जी रहे हैं या उनकी तरह बनना चाहते हैं। आपकी रुचि किसी भी चीज में होगी पर अपनी रुचि को ध्यान में ना रखकर दूसरों के मुताबिक अपनी रुचि को ढालने की कोशिश करने लगते हैं। जिससे आपको जिंदगी में ना ही सफलता मिल पाती है और ना ही अपने सपने पूरे कर सकते है। जिस वजह से जिंदगी भर सिर्फ और सिर्फ संघर्ष ही करते रहते है इसलिए दोस्तों अपने लक्ष्य को खुद बनाए और उनका कभी पीछा ना छोड़े वो भी अन्य लोगो के कारण। अत: दूसरों को फॉलो(follow) करना बंद कर दीजिए।
Our life has also become like this dog. Those who are living by looking at others or want to be like them. You will be interested in anything, but without keeping your interest in mind, you start trying to mold your interest according to others. Due to which you neither get success in life nor can fulfill your dreams. Because of which they keep on struggling only and only throughout their life, so friends, make your own goals and never leave them, that too because of other people.
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी “Best moral story in hindi ।। आप अपना लक्ष्य कैसे पाए 2024” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।