Hindi story ।। हाथी और अंधों की कहानी
हाथी और अंधों की कहानी
Hindi story – एक बार एक गाँव मे एक विशाल हाथी आया। सब उसे देखने के लिए उमड़ पड़े। खासकर बच्चे उस हाथी को देख कर बहुत खुश हुए। उस गाँव में पाँच अंधे व्यक्ति रहते थे।
हाथी के बारे में गाँव वालो से सुनकर अंधे व्यक्तियो के मन में भी जिज्ञासा जाग उठी। उन्होंने आपस मे इस बारे मे बातचीत की और अपनी इच्छा को जाहिर करते हुए कहा कि हम हाथी को देख तो नही सकते लेकिन महसूस तो कर सकते हैं।
अगले दिन वह हाथी को महसूस करने के लिए निकल पड़े। वहाँ जाकर वह उस हाथी को बारी- बारी छूते है।
पहले व्यक्ति ने हाथी को महसूस करने के लिए उसके पैरो को छुआ और कहने लगा- “हाथी तो विशाल खंभे जैसा है। ”
इसी तरह दूसरे व्यक्ति ने हाथी की पूछ को छुआ और बोला- “गलत बोल रहे हो दोस्त हाथी खंभे की तरह नहीं रस्सी की तरह पतला है। ”
Hindi story ।। हाथी और अंधों की कहानी
तीसरा अंधा व्यक्ति आगे आया और हाथी की सूंड को महसूस किया और कहने लगा-” नहीं दोस्त हाथी तो पेड़ के तने के जैसा है। ”
चौथे व्यक्ति ने हाथी के कानों को छुआ और उससे कहने लगा कि – “हाथी तो पंख जैसा है। ”
पांचवे व्यक्ति ने हाथी के पेट को छुआ और उसने कहा- “अरे तुम सब कैसी बातें कर रहे हो हाथी तो विशाल दीवार की तरह है। ”
सब अपनी अपनी बात पर अटक गए । कोई भी एक दूसरे की बात को नहीं सुनना चाह रहा था और उनके बीच में बहस होनी चालू हो गई थी। धीरे-धीरे बहस बढ़ गई और झगड़े में बदल गई।
इतने मे एक व्यक्ति वहां से निकल रहा था उन सब को लड़ते हुए देख उसने पूछा तुम लोग आपस में क्यों झगड़ा कर रहे हो सब अंधो ने उस व्यक्ति को बताया कि वह हाथी को महसूस करने आए थे और उसे छूने के बाद में हम सब में बहस चालू हो गई की हाथी कैसा होता है। सब ने अपने अपने हिसाब से हाथी को छूकर बताया उनकी यह बात सुनकर वह आदमी हंस पड़ा और बोला तुम सब लोग अपनी अपनी जगह सही हो यह बात सुनकर अंधे हैरत में पड़ गए और बोले ऐसा कैसे हो सकता है ?
वह व्यक्ति बोला बिल्कुल हो सकता है और ऐसा ही हुआ है तुम सब सही हो तुम लोगों ने हाथी के शरीर के अलग-अलग अंगों को छुआ है और उसके हिसाब से आंकलन किया है इसलिए तुम सबका आंकलन अलग-अलग है क्योंकि हाथी खंभे जैसे पैरों वाला, पंख जैसे कान वाला, रस्सी जैसी पूछ वाला, तनी जैसे सूंड वाला, दीवार जैसे मोटे पेट वाला विशालकाय है इसीलिए तुम सब लड़ना बंद करो और अपने अपने घर जाओ। यह सब सुनकर सब सोचने लगे कि हम सब बेकार ही बहस कर रहे हैं।
Moral of this story:
हमें इस कहानी से यह सीख मिलती है कि – फर्क सिर्फ नजरिए का होता है किसी भी चीज को देखने का सबका अलग अलग नजरिया होता है और हम उस नजरिए के अनुसार ही उसका आंकलन करते हैं। अक्सर हम किसी भी चीज को लेकर सीमित ज्ञान के आधार पर उसकी एक धारणा बना लेते हैं और स्वयं को सही साबित करने के लिए बहस करने पर उतर जाते हैं और अपनी बात पर अटक जाते हैं पर किसी भी चीज के कितने पहलू हो सकते है वह हमे उसके बारे में पूरा ज्ञान लेकर ही जान सकते हैं। अधूरा ज्ञान हमेशा हानिकारक होता है और झगड़े का कारण भी बन जाता है।
We get to learn from this story that – the difference is only in the point of view, everyone has a different point of view to see anything and we assess it according to that point of view. Often we make an assumption about anything on the basis of limited knowledge and get down to arguing to prove ourselves right and get stuck on our point, but how many aspects can be there, we can know about it only after having complete knowledge about it. Incomplete knowledge is always harmful and also becomes a cause of quarrel.
Hindi story ।। हाथी और अंधों की कहानी
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी “Hindi story ।। हाथी और अंधों की कहानी “पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Hindi story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।