SHORT SHOTSSTORIESSUCCESS STORIES

Moral Story in Hindi || दूसरों मे कमी निकालने से पहले खुद को देखे।

दूसरों मे कमी निकालने से पहले खुद को देखे।

Moral Story in Hindi

एक कबूतर के जोड़े ने एक पेड़ पर घोसला बनाया। उस जोड़े ने जब घोसले में प्रवेश किया तो एक अजीब-सी बदबू आ रही थी। उन्होंने मिलकर फिर से दूसरा घोंसला बनाया।मगर फिर भी उसमें जी वही अजीब- सी बदबू आ रही थी। और फिर तीसरी जगह घोंसला बनाया मगर स्थिति वैसी थी बदबू ने पीछा नहीं छोड़ा। फिर वो सोचने लगे की ऐसा किस कारण हो रहा है लेकिन उनको कुछ समझ नही आया।फिर उन्होंने एक अन्य कबूतर से सलाह लेने का सोचा।

वह कबूतर चतुर था।उसने उनकी बात सुनी और सोचा कि ऐसा भला क्यों हो रहा है?

उसको कुछ समझ नही आया तो वह बोला की मै तुम्हरे साथ चलकर तुम्हारा घोसला देख लेता हुँ। वह चतुर कबूतर उनके साथ उनके घोसले में गया और बोला – घोंसला बदलने से यह बदबू नहीं जाएगी क्योंकि बदबू घोसले में से नहीं आ रही है।

Moral Story in Hindi || दूसरों मे कमी निकालने से पहले खुद को देखे।

तुम्हारे शरीर के अंदर से आ रही है। जब तुम खुले में रहते हो तो बदबू फैल जाती है और तुम्हें बदबू महसूस नहीं होती है। मगर जब तुम घोसले में जाते हो तो तुम्हें यह महसूस होती है। तुम समझ रहे थे कि – यह बदबू घोंसले  में से आ रही है इसीलिए तुम घोसला बदल रहे थे परंतु घोंसला  बदलने से बद्बु नही जायेगी तुम अपने आप को साफ करो तभी यह बदबु मिटा सकते हो।

कभी भी दुसरो को कुछ बोलने से पहले खुद को देख लेना चाहिए क्या पता सामने वाला इंसान अपनी जगह सही हो।
कभी भी दुसरो को कुछ बोलने से पहले खुद को देख लेना चाहिए क्या पता सामने वाला इंसान अपनी जगह सही हो।

यही बात हमारी जिंदगी पर लागू होती है कि हम पूरी दुनिया में कमियां निकालने लगते हैं मतलब दुसरो मे बदबु महसूस करते है। लेकिन हम कभी नहीं समझ पाते की वो कमी मतलब वो बदबु स्वयं मे से ही आ रही है और हम स्वयं को सुधारने की जगह दुसरो मे ही कमियाँ ढुंढ़ने लगते हैं।

Moral of the story:

इस कहानी से हम यह भी समझते हैं कि दूसरों में कमियां जरूर होती है लेकिन जरूरी नहीं कि हम उन कमियों पर ही ध्यान दें या उन कमियों को निकाले| हमको पहले खुद की कमियों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है और अगर हमें लगता है कि हम में कोई कमी नहीं है तो भी दूसरों की कमी को नहीं निकालना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति खुद पर ध्यान देता है या खुद को बेहतर बनाता है वही जिंदगी में सफल होता है|

Moral Story in Hindi || दूसरों मे कमी निकालने से पहले खुद को देखे।

As we have already understood that the story is for us to improve ourselves. We also understand from this story that there are definitely shortcomings in others, but it is not necessary that we pay attention to those shortcomings or remove those shortcomings. It is very important to pay attention to our own shortcomings first and even if we feel that there is no deficiency in us, then we should not remove the shortcomings of others because the person who pays attention to himself or improves himself, he will succeed in life. becomes successful.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “Moral Story in Hindi || दूसरों मे कमी निकालने से पहले खुद को देखे।”पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही  Hindi story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!