Raksha Bandhan story 2023:: भाई – बहन का रिश्ते की कहानी
भाई – बहन का रिश्ता
Raksha Bandhan story 2023 आज की कहानी नक्ष की है। नक्ष के पिताजी जोर से आवाज लगाते हैं नक्ष कहां रह गए तुम,’ तुम्हें पता नहीं है कि नूपुर आने वाली है और तुम्हें स्टेशन जाना है नूपुर को लेने। उसकी पहली राखी है और तुम्हारा कर्तव्य बनता है कि तुम जाकर उसको स्टेशन से लेकर के आओ वहां station पर तुम्हरा इंतजार करेगी। वह अपनी राखी यही मनाएगी हम सब के साथ और सुन तू अपनी नई गाड़ी लेकर जा, जो तूने कल खरीदी हैं उसे अच्छा लगेगा।
नक्ष कहता है पापा,”मेरी गाड़ी तो मेरा दोस्त लेकर के गया है सुबह ही। और आपकी गाड़ी भी ड्राइवर लेकर गया है और बोल रहा था कि ब्रेक चेक करवाना है। पिताजी बोले नक्श तुम्हें स्टेशन तो जाओ किसी और की गाड़ी लेकर या टैक्सी करके चले जाओ। उसे बहुत अच्छा लगेगा। नक्श कहता हैं,” पापा वह बच्ची थोड़ी ना है जो आ नहीं सकती। स्टेशन पर बहुत टैक्सी और ऑटो है वह लेकर आ जाएगी। पिताजी कहते हैं तुम्हें शर्म नहीं आती ऐसा कहते हुए । घर में गाड़ियां होते हुए भी घर की बेटी ऑटो- टैक्सी करके आएगी। नक्ष कहता हैं ,”पापा आपको जाना है तो जाओ मेरे पास सुबह- सुबह और भी बहुत काम है करने को।
Raksha Bandhan story 2023:: भाई – बहन का रिश्ते की कहानी
पिताजी कहते हैं आज राखी है आज क्या काम आ गया और तुम्हें अपनी बहन की जरा सी भी फिक्र नहीं है। शादी हो गई तो इसका मतलब यह थोड़ी ना है कि पराई हो गई है । जितना अधिकार तुम्हारा इस घर पर है उतना ही तुम्हारी बहन का भी है। क्या उसे हम सब का प्यार पाने का हक नहीं है । कोई भी बेटी या बहन मायका छोड़ने के बाद में पराई नही होती। नक्ष कहता है ,”पापा मेरे लिए पराई हो चुकी है और इस घर पर सिर्फ और सिर्फ मेरा अधिकार है।
यह सुनते ही पापा का हाथ ऊठ जाता है तभी नक्श की मां जाती हैं और कहती हैं कि आपको शर्म नहीं आती इस तरह कभी भी अपने जवान बेटे पर हाथ नहीं उठाते हैं।
इसने क्या कहा तुमने सुना, यह अपनी बहन को ही पराया कहता है जो एक पल भी इससे जुदा नहीं होती थी, हर पल इसका ख्याल रखती थी। अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर कुछ ना कुछ इसके लिए लाया करती थी। विदाई के वक्त भी हमसे ज्यादा अपने भाई से गले लग कर रोई थी और यह आज उसी बहन को पराया कहता हैं।
MORE STORIES:
नक्ष मुस्कुरा कर बोला बुआ का भी तो आज राखी पर हक बनता आने का। , वह भी कई बार इस घर में आई है पर हर बार ऑटो से आई है। आप कभी भी अपनी गाड़ी लेकर उनको लेने नहीं गए । माना आज वह बहुत तकलीफ में है पर उन्होंने भी तो इस घर को और आपको बहुत प्यार दिया है। हमेशा आपका साथ दिया है। हम सब को भी बहुत लाड से खिलाया है। बुआ भी इस घर से विदा हुई थी, फिर बुआ और नूपुर में इतना फर्क कैसे हैं।
नूपुर मेरी बहन है पर बुआ भी तो आपकी बहन है। पापा आप मेरे मार्गदर्शक हो आप मेरी हीरो हो, लेकिन इस बात को सोच कर मैं अक्सर अकेले में रोता हूं कि बुआ के साथ ऐसा व्यवहार क्यों होता है। इस बात को सुन कर पापा के आंखो में भी आंसु आ जाते हैं। और नक्ष भी रोने लग जाता है । कहीं ना कहीं उनको अपनी बातों पर पश्यताप भी हो रहा होता हैं उनको पुराने राखी के दिन याद आने लगते है कि तभी बाहर गाड़ी रुकने की आवाज आती है।
नूपुर फटाफट दौड़ कर अंदर आती है और मम्मी पापा को गले लगाती है। लेकिन उन लोगों की ऐसी हालत देखकर वह पूछती है क्या हुआ पापा। पापा बोलते हैं तेरा भाई आज मेरा भी पापा बन गया है।
नूपुर बोलती है ,”यह पागल यह नई गाड़ी तो बहुत ही अच्छी है मैंने ड्राइवर (driver)को पीछे बिठा दिया और मैं खुद गाड़ी चला कर आई हूं और कलर (color)भी बहुत अच्छा है, बिल्कुल मेरी पसंद का ।
Raksha Bandhan story 2023:: भाई – बहन का रिश्ते की कहानी
नक्ष कहता,” हैप्पी रक्षाबंधन दीदी- यह आपके लिए राखी का गिफ्ट(Gift) है यह गाड़ी आपकी है । बहन सुनते ही खुशी से उछल पड़ती है, तभी तभी बुआ अंदर आयी और कहा कि थैंक्यू भैय्या बहुत ही अच्छा Surprise दिया है आपने लेकिन अगर आपने मुझे पहले बताया होता तो में कुछ तैयारी करती और सबके लिए कुछ ना कुछ तोहफे ले आती। और कहती है मैं कितनी भाग्यशाली हूं मुझे पापा जैसा भाई मिला है ,भगवान करे हर जन्म में मुझे ऐसा ही भाई मिले।
नक्ष के पापा मम्मी को पता चल गया था कि यह सब नक्श का करा धराया है। उनकी आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे क्योंकि उनको यह बात भी समझ आ गई थी कि कल को अगर हम नहीं रहे तो भी हमारा बेटा रिश्तो को और जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभाएगा।
Moral of this story:
बेटी और बहन यह दो बहुत अनमोल शब्द हैं। अनमोल शब्द के साथ-साथ बहुत अनमोल रिश्ते भी है इनके लिए हमारी जिम्मेदारी सबसे अधिक है क्योंकि बाकी सब लोग हमारे नजदीक रहते हैं और वो लोग हम से दूर किसी और घर में रहती हैं उनका ख्याल रखना और उनका ध्यान रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है ताकि उनको कभी भी ना लगे कि मायके का घर उनका नहीं है। भाई बहन का रिश्ता जन्म भर का होता है किसी और के घर में जाने से या शादी होने से यह कम नहीं होता है । और राखी का त्यौहार भाई बहन का त्यौहार होता है इससे 1 दिन नहीं हर एक दिन निभाना होता है बहन के लिए भाई हमेशा अनमोल ही होता है तो इस अनमोल रिश्ते को अनमोल दिन में पूरी खुशी से जरूर मनाए। अपने मां बाप को एहसास दिलाया कि उनकी लिए वह बेटी है और आपके लिए वह बहन है उसमें कोई फर्क नहीं है।
Daughter and sister are two very precious words. Along with precious words, there are also very precious relationships, our responsibility is the highest for them because everyone else lives near us and those people live away from us in some other house, it is very important for us to take care of them and take care of them. So that they never feel that their maternal home is not theirs.
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी “Raksha Bandhan 2023:: भाई – बहन का रिश्ते की कहानी” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Happy Raksha-Bandhan 2023 :: Raksha-Bandhan(Rakhi) images,Wishes
Poems on Raksha Bandhan in Hindi :: रक्षाबंधन पर कविता 2023
रक्षाबंधन की कहानी | Raksha Bandhan Story, Shubh Muhurat, Vidhi
Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन की पौराणिक कथा (भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी की कहानी)
Happy Raksha-Bandhan 2023 :: Raksha-Bandhan(Rakhi) images, Wishes
Raksha Bandhan (Rakhi) Wishes,Greetings,Quotes,Messages,WhatsApp Status & Images