जीवन में हमेशा सूझ-बूझ से काम ले। Inspirational Story 2020
Inspirational story in Hindi :-
Hello, आज मैं एक INSPIRATIONAL STORY लेकर आई हूं जो कि आप को ज़िन्दगी में अपनी समस्याओं को एक अलग नजर से देखना सिखाएगी करेगी और साथ ही साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आप को प्रेरित करेगी और आपको यह बताएगी कि आपको जिंदगी में किस तरीके से अपनी Problems को हैंडल करना है और आगे बढ़ना है ताकि हमेशा सूझ-बूझ से काम ले । यह कहानी आपको ज़िन्दगी में आने वाली समस्याओं का एक अलग पहलू दिखाएंगी।
आज की कहानी एक बूढ़े व्यक्ति की है जो कि अधिकतर ट्रेन में सफर करते थे।हमेशा की तरह एक दिन वह है ट्रेन में सफर कर रहे थे और जिस डिब्बे में वे बैठे थे लगभग पूरा खाली था।अगले स्टेशन पर उस डिब्बे में एक लड़कों का ग्रुप आकर बैठ गया लगभग 13 – 14 लड़के थे। वह सब मस्ती के मूड में थे और कुछ शरारत करना चाहते थे।
ट्रेन रवाना हो चुकी थी। लड़के सोच रहे थे क्या किया जाए ,तब एक लड़के ने कहा,” और कुछ नहीं तो हम लोग ट्रेन की चेन ही खींच देते हैं। तुरंत दूसरा लड़का बोला अगर ट्रैन की चैन खींचोगे तो पैसे लगेंगे। बाकी लड़के बोले मस्ती तो कर के रहेंगे। चलो सब लोग रूपए निकालो, किसी ने Rs.100 दिए किसी भी Rs.50 और किसी ने Rs.200 दिए।उन लोगों ने मिलकर कुल 1200 रुपए इकट्ठे कर लिए।बूढ़ा व्यक्ति यह सब देख रहा था।
अब उनमें से बहुत कलाकार था वह बोला कि हम क्यों पैसे देगे, यहां पर यह बूढ़ा बैठा है ना! चैन खींचने के बाद, इसका नाम लगा देंगे । बूढ़ा व्यक्ति तुरंत बोला-” तुम लोग मुझे क्यों फसा रहे हो, तुम लोगो को मस्ती करनी है तो करो! मुझे इस में मत खींचो और मेरे पास पैसे भी नहीं है । वो सब जोर से हसने लगे । बूढ़े व्यक्ति की ने फिर से request की और उन लडको को बहुत समझाने की कोशिश की पर लड़को के सर पर शरारत का भूत सवार था।
जीवन में हमेशा सूझबूझ से काम ले Inspirational Story
उनमें से एक व्यक्ति ने चेन खींच दी और नीचे उतर के खुद ही रेलवे कर्मचारी ( Railway staff) वाले को बोल दिया,” कि इस बूढ़े व्यक्ति ने चेन खींची है ।
कर्मचारी ने बूढ़े व्यक्ति से पूछा कि क्या आपने चैन खींची ?
अब बूढ़ा व्यक्ति मन ही मन सोच रहा था ,कि अगर मैं मना कर दूंगा तो यह लोग तो 14 है और मैं अकेला हूं ।मेरी बात पर कौन यकीन करेगा , तो उसने कर्मचारी को बोल दिया कि मैने ही चैन खींची है हुज़ूर ।
MORE STORIES:
वह लड़के उस व्यक्ति को देखते ही रह गए।
कर्मचारी ने फिर से पूछा,” कारण बताओ ?
बूढ़े व्यक्ति ने जवाब दिया,” इस लड़के ने मेरे 1200 रुपए चुरा लिए और मेरे काफ़ी समझाने पर भी यह वापिस नहीं दे रहा था। यह तो काफी लोग है और मैं अकेला हूं और मुझमें इन लोगो से लडने की हिम्मत भी नहीं है, तो इसी वजह से मैंने चेन खींची दी”।

कर्मचारी ने लड़के का पॉकेट चेक किया तो पॉकेट में से 1200 रुपए ही निकले । कर्मचारी को यकीन हो गया कि बूढ़ा व्यक्ति सही बोल रहा है उसने वह 1200 रुपए उस व्यक्ति को दे दिए और उन लड़कों को ट्रेन से नीचे उतार दिया, वह बूढ़ा व्यक्ति ट्रेन की खिड़की से उन लोगों को देख रहे था मुस्कुराते हुए उन लड़कों को बोला की मैंने अपने बाल धूप में सफेद नहीं किए हैं।
Moral of this story
1. बड़ों का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए ना कि उम्र की वजह से उनमें आई कमजोरी का फायदा उठाना चाहिए।
2. केवल खुद के मनोरंजन के लिए किसी दूसरे को बलि का बकरा नहीं बनाना चाहिए।
3. हमेशा सुध-बुध से काम लेना चाहिए, गुस्सा करके या लड़ कर ही आप किसी चीज को हासिल करें यह जरूरी नहीं है।
4. उम्र मे बड़े व्यक्ति को हमेशा जिंदगी का तजुर्बा ज्यादा होता है।
1. We should always respect our elders and should not take the advantage of their age and weaknesses.
2. One should not make a scapegoat for one’s own entertainment only.
3. One should always work with improved Mercury, it is not necessary to achieve anything only by getting angry or fighting.
4.The older person always has more experience in life.
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Thank You
Do you have a spam issue on this website; I also am
a blogger, and I was curious about your situation; many of us have created
some nice practices and we are looking to exchange methods
with other folks, be sure to shoot me an email if interested. https://anunturi-parbrize.ro/parbriz-audi-4.html
Hi there, You’ve done an incredible job. I will certainly digg it and personally suggest to my friends.
I’m confident they will be benefited from this site. https://anunturi-parbrize.ro/parbriz-chevrolet-12.html