SHORT SHOTSSTORIES

Hindi story for kids || आलसी गधा 2024

आलसी गधा 

Hindi story for kids- एक बेरूट नाम का गांव था।जिसमें एक नमक बेचने वाला रहता था। वह नमक की थैलियों को गधे पर बाजार लेकर जाता था। वह गधा बहुत आलसी था। बाजार के रास्ते में एक नाला भी पड़ता था।

एक दिन ज्यादा वजन होने की वजह से गधा अचानक से नाले में गिर जाता है और नमक की थैली पानी में गिर जाती है। नमक पानी में घुल जाता है। इसलिए नमक की थेलिया हल्की हो जाता है। गधा जब वापस चलने लगता है तो उसे काफी हल्का महसूस होता है। इस वजह से वह बहुत खुश हो जाता है। फिर एक दिन वापिस गधा बाजार जा रहा था। अचानक से फिर गधा नाले में गिर जाता है और बैग फिर हल्का हो जाता है। गधा हर दिन यही चाल चलना चालू हो जाता है।

नमक बेचने वाले व्यापारी को यह चाल एक दिन समझ आ जाती है। तो उसने गधे को सबक सिखाने का सोचा। अगले दिन वह गधे पर नमक की थैलियो की जगह कपास की थैली लाद देता है।

घर का भेद जो भी हो गैरो को बताया नहीं जाता। अगर छेद करना हो थाली में तो उस थाली में खाया नहीं जाता।
घर का भेद जो भी हो गैरो को बताया नहीं जाता।
अगर छेद करना हो थाली मेंतो उस थाली में खाया नहीं जाता।

गधा फिर से वही अपनी चाल चलता है और नाले में गिर जाता है। लेकिन कपास की थैली भीग जाने से ओर भारी हो गई और गधे को कपास की थैली उठाना भारी पड़ गया।
गधे को बहुत दर्द हुआ और उससे चला भी नहीं गया।

यह घटना गधे को समझ आ गई। उसके बाद में उसने कोई भी चाल नहीं चली। इससे मालिक खुश हो गया।

Moral of this story:

इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है – कि हमें अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। जिस थाली का आप नमक खा रहे है उस थाली मे कभी छेद ना करे क्योंकि कभी-कभी तो किस्मत काम कर जाती है पर हमेशा किस्मत साथ नहीं देती है। जीवन में सफलता की परिभाषा केवल स्वार्थ और लाभ की धारा में नहीं होती है, बल्कि सच्चाई और ईमानदारी की धारा में भी है।

This is the lesson we get from this story – that we should do our work honestly. Never make a hole in the plate on which you are eating salt because sometimes luck works but luck doesn’t always support you. Success in life is not only defined in the stream of selfishness and profit, but also in the stream of authority, truth and honesty.

Hindi story for kids || आलसी गधा 2024

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “Hindi story for kids || आलसी गधा 2024” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. Hindi story for kids || आलसी गधा 
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!