Short story for kids || परिस्थितियों से लड़ना सीखे 2024

परिस्थितियों से लड़ना सीखे

Short story for kids-: मैं आज आपको ऐसी कहानी सुनाने जा रही हूं। जो कि मेरी आंखों देखी है। मेरे ही आसपास की है और मुझे यह कहानी “परिस्थितियों से लड़ना सीखे ” बताते हुए बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला था।

मेरे घर के पास काफी दिन से एक बड़ी बिल्डिंग का काम चल रहा था। वहां बहुत सारे मजदूर काम करते थे।वहां पास में ही मजदूरों के बच्चे भी खेल खेला करते थे। कुछ बच्चे रोज एक दूसरे की शर्ट पकड़कर रेल -रेल का खेल खेला करते थे ।
रोज कोई बच्चा रेल का इंजन बन जाता तो कोई बच्चा डिब्बा बन जाता था। इंजन और डिब्बे वाले रोज बदलते रहते थे और आपस में खेला करते थे। लेकिन उसमे से ही एक बच्चा चड्डी पहना हुआ, हाथ में कपड़ा लेकर रोज उस रेल का गार्ड बनता था।

Short story for kids || परिस्थितियों से लड़ना सीखे 2024

एक दिन मैंने उन बच्चों के पास जाकर , गार्ड बनने वाले बच्चे को पास में बुलाया और पूछा – अरे! बेटा तुम रोज गार्ड बनते हो।तुम्हें कभी रेल का इंजन या डिब्बा बनने की इच्छा नहीं होती है। इस पर वह छोटा-सा मासूम बच्चा बोला- दीदी मेरे पास पहनने के लिए कोई भी शर्ट नहीं है तो मेरे पीछे वाले बच्चे मुझे कैसे पकड़ेंगे और इस वजह से कोई मेरे पीछे खड़ा भी नहीं हो सकता। इसलिए मैं रोज गार्ड बन कर ही इस खेल में हिस्सा ले लेता हूं। यह बोलते समय उसकी आंखों में पानी भर गया और वह बच्चा मुझे जीवन का एक बहुत बड़ा पाठ पढ़ा कर चला गया।

ना किसी से ईर्ष्या ,ना किसी से कोई होड़..!मेरी अपनी हैं मंजिलें ,मेरी अपनी ही दौड़..!
ना किसी से ईर्ष्या ,ना किसी से कोई होड़..!
मेरी अपनी हैं मंजिलें ,मेरी अपनी ही दौड़..!

Short story for kids || परिस्थितियों से लड़ना सीखे 2024

अपना जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता है। उसमें कोई ना कोई तरह की कमी अवश्य रहती है। वह बच्चा चाहता तो अपने मम्मी पापा से गुस्सा होकर बैठ सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और उस परिस्थिति में भी उसने उसका हल ढूंढा। हम भी अपनी जिंदगी में कितना रोते हैं।

“परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,समस्या इस लिए बनती है,

क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता।”

कभी अपने काले रंग के लिए, कभी अपने छोटे कद के लिए, कभी आसपास में बड़ी कार देखकर, कभी किसी के गले में हीरो का हार देखकर, कभी परीक्षा में मार्क्स देखकर,कभी किसी की अंग्रेजी देखकर,कभी किसी का स्टाइल देखकर, कभी किसी की नौकरी देखकर, कभी किसी का धंधा देख कर, लेकिन कभी भी हम उन सब चीजों के साथ खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश नहीं करते है और हमेशा इन सब चीजों के बारे में सोच कर खुद को डिप्रेशन में ले जाते हैं। सोच लेते हैं कि- अब यह जीवन इसी तरह की से जीना पड़ेगा और हार मान जाते हैं।

Sometimes for my dark complexion, sometimes for my short height, sometimes seeing a big car around, sometimes seeing a Diamond necklace around someone’s neck, sometimes seeing marks in the exam, sometimes seeing someone’s English, sometimes seeing someone’s style, sometimes By seeing someone’s job, sometimes by seeing someone’s business, but we never try to keep ourselves positive with all those things and always thinking about all these things leads us into depression. They think that now they will have to live this life like this and give up.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “Short story for kids || परिस्थितियों से लड़ना सीखे”पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही  Hindi story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!