QUOTES

Shri Krishna quotes in Hindi 2023 भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन व सुविचार

भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन व सुविचार

Shri Krishna quotes in Hindi:-  श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं और हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण देवता में से एक हैं।  श्रीकृष्ण का जीवन एक अद्वितीय उदाहरण है, जो धर्म, भक्ति और नैतिकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत होता है। उनकी शिक्षाएँ भगवद गीता में दर्शाई गई हैं, जिनमें वे अर्जुन को जीवन के मार्ग में मार्गदर्शन करते हैं। उनके उपदेशों के माध्यम से वे व्यक्ति को आत्मा के महत्व की महत्वपूर्णता को समझाते हैं और कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग के माध्यम से उन्हें आत्मा के साथी के रूप में जुड़ने की दिशा में प्रेरित करते हैं। श्रीकृष्ण का पूरा जीवन एक उदाहरणात्मक कथा है जो हमें जीवन के उद्देश्य, कर्म, और धर्म की महत्वपूर्ण सीखें प्रदान करती है। उनके जीवन और उपदेशों की आदर्श अनुसरण करके हम सभी एक उत्तम और सत्यमार्ग में चलने की प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।

Shri Krishna quotes in Hindi 2023 भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन व सुविचार

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

“धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो,

हिसाब हमारे कर्म का होगा,

धर्म का नहीं ।”

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

अपने सबसे खास से धोखा खाने के

बाद लोग चाह कर भी किसी पर सम्पूर्ण

भरोसा नहीं कर पाते ।।”

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

हमें किसी से भी अँधा प्यार

नही करना चाहिए हमारा किसी के प्रति

अँधा प्यार हमें कभी भी आगे बढ़ने नहीं देता ।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

मौन सबसे अच्छा उत्तर है ,

किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो आपके

शब्दों को महत्व नही देता ।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

समय कभी नहीं रुकता,

आज यदि बुरा चल रहा है

तो कल अवश्य अच्छा आएगा ।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

दया होनी चाहिए ,कमजोरी नही । 

ज्ञान होना चाहिए,

अहंकार नही ।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखो।

धुप कितनी ही तेज हो ,

समुद्र सुखा नहीं करते।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

तुम अपने मन को समझाओ

तुम्हारे मन का परिवर्तन ही

तुम्हारे दुखो का अंत है ।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

बुरा वक़्त आपको उस सच से

सामना करवाता है। जिनका आपने अपने

अच्छे वक़्त में कभी ख्याल भी नहीं किया होगा ।

 

श्री कृष्ण कहते हैं:-

सुख-दुख का आना-जाना

सर्दी-गर्मी के आने-जाने के जैसा ही है।

इसलिए इन्हें सहन करना सीखना ही उचित है।”

 

Shri Krishna Janmashtami Story in Hindi :: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की कहानी

Happy Krishna Janmasthami 2023:: मोरपंख क्यों पहनते हैं श्रीकृष्ण? इसके पीछे है खास वजह

Shree Krishna Janmashtami 2023:: श्रीकृष्ण की लीला की कहानियां

Shri Krishna quotes in Hindi 2023 भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन व सुविचार

108 Names of Lord Krishna

कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!