दुःखी होने का सबसे बड़ा कारण ।। Inspirational story

दुःखी होने का सबसे बड़ा कारण 

Inspirational story- एक बार की बात है एक शहर में एक मशहूर होटल मालिक ने अपने होटल में एक स्विमिंग पूल/swimming pool बनवाया। स्विमिंग पूल के चारों ओर बेहतरीन इटैलियन टाइल्स लगवाये, लेकिन टाइल फिटिंग वाले से गलती से एक टाइल टूट गई और एक स्थान पर टाइल लगना रह गया। अब जो भी वहां पर आता और सबसे पहले उसका ध्यान टाइल्स पर जाता। इतने बेहतरीन और खूबसूरत टाइल्स देख कर हर आने वाला व्यक्ति मुग्ध हो जाता। वो बड़ी ही बारीकी से उन टाइल्स को देखता और प्रशंसा करता। तभी उसकी नज़र उस मिसिंग टाइल पर जाती और वहीं अटक जाती, उसके बाद वो किसी भी अन्य टाइल की ख़ूबसूरती नहीं देख पाता।
स्विमिंग पूल से लौटने वाले हर व्यक्ति की यही शिकायत रहती की एक टाइल मिसिंग है। हजारों टाइल्स के बीच में वो मिसिंग टाइल उसके दिमाग पर हावी रहती थीं।

दुःखी होने का सबसे बड़ा कारण ।। Inspirational story

कई लोगों को उस टाइल को देख कर बहुत दुःख होता कि इतना परफेक्ट बनाने में भी एक टाइल रह ही गया। तो कई लोगों को उलझन होती और वो कहते कि कैसे भी करके वो टाइल ठीक कर दि जाए। इस कारण से वहां से कोई भी खुश नहीं निकला, और एक खूबसूरत स्विमिंग पूल लोगों को कोई ख़ुशी या आनंद नहीं दे पाया |

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।

दरअसल उस स्विमिंग पूल में वो मिसिंग/Missing टाइल एक तरह से प्रयोग था। प्रयोग जो इस बात को सिद्ध करता है कि हमारा ध्यान कमियों की तरफ ही जाता है। कितना भी खूबसूरत सब कुछ हो रहा हो पर जहाँ एक कमी रह जायेगी वहीँ पर हमारा ध्यान रहेगा।

टाइल तक तो ठीक है पर यही बात हमारी जिंदगी में भी हैं। यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है जिससे हर व्यक्ति गुज़र रहा है।यानी उन चीजों पर ध्यान देना जो हमारे जीवन में नहीं है, आगे चल कर हमारी ख़ुशी चुरा लेती हैं। हमारा सारा ध्यान जीवन की उस कमी की तरफ रहता है जिसे हम नहीं पा सके हैं | और यहीं बात हमारी ख़ुशी चुराने का सबसे बड़ा कारण है।

"जिन्दगी में कितना कुछ भी अच्छा हो, हम उन्हीं चीजों को देखते हैं जो मिसिंग हैं"।

या हम अपनी या दूसरों की अच्छाइयों की बजाय कमियों पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं और अनेक अच्छाईयों को नजरअंदाज कर केवल एक या कुछ कमियों को महसूस करते हैं व नकारात्मक विचार बनाकर दुखी होते हैं ।

Moral of this story:

हम अपनी किसी एक कमी के पीछे सारा जीवन दुखी रहते हैं। ज्यादातर लोग उन्हें क्या-क्या मिला है पर खुश होने के स्थान पर उन्हें क्या नहीं मिला है पर दुखी रहते हैं।इसीलिए हमें जितना मिला है के लिए हमेशा खुश होना चाहिए बल्कि जो ना मिला हो उसके लिए दुखी नहीं होना चाहिए और हमेशा सकारात्मक होकर खुशी महसूस करनी चाहिए और अच्छाइयों पर ध्यान देना चाहिए और हमारी कमियों को नजरअंदाज करना चाहिए जिससे हमारा जीवन एक बेहतरीन उदाहरण बन सके दूसरों के लिए।

That is why we should always be happy for what we have got, rather we should not be sad for what we have not received and always be positive One should feel happy and focus on the good and ignore our shortcomings so that our life can be a good example for others.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “दुःखी होने का सबसे बड़ा कारण ।। Inspirational story”पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Inspirational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!