STORIES

Hindi Story for kids एक छोटी बच्ची की कहानी 2024

एक छोटी बच्ची की कहानी

Hindi Story for kids 2024- यह कहानी Hindi Story for kids 2024 एक छोटी सी बच्ची के सपनों की है। उसने अपनी छोटी गुल्लक में एक चमत्कार की आशा रखी। उसका साहस और आत्मविश्वास उसे उस चमत्कार को हासिल करने में मदद की। यह कहानी हमें यह सिखाती है कि कभी-कभी जीवन में छोटी बातों में ही असीम साहस और चमत्कार छिपे होते हैं।

Hindi Story for kids एक छोटी बच्ची की कहानी 2024

एक बार एक छोटी सी बच्ची जिसका नाम खुशी था। वह भागती हुई दवाई की दुकान पर जाती है, उसके हाथ में एक मिट्टी का गुल्लक भी होता है। वह लड़की दुकानदार को आवाज लगाती है। पर काफी भीड़ होने के कारण दुकानदार उस पर ध्यान नहीं देता है।

उस बच्ची को गुस्सा आता है और वह अपनी गुल्लक को वहीं पर जोर से रख देती है। जिससे दुकानदार और वहां पर खड़े ग्राहक खुशी को देखने लग जाते हैं। दुकानदार उस बच्ची से पूछता है – बेटी आपको क्या लेना है तो खुशी बड़े ही भोलेपन से कहती है – मुझे एक चमत्कार चाहिए।

सब लोग उस बच्ची को देखने लगते हैं लेकिन किसी को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिरकार वह छोटी बच्ची चाहती क्या है?
फिर दुकानदार खुशी को कहता है कि बेटा चमत्कार तो हमारे यहां नहीं मिलता है।

बच्ची रोने लगती है और कहती है कि अंकल मेरे गुल्लक में बहुत पैसे हैं बताओ आप कितने पैसे लोगे लेकिन मैं चमत्कार तो लेकर ही जाऊंगी। तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने खुशी से पूछा- बेटी तुमको चमत्कार क्यों चाहिए?

तब खुशी ने अपनी कहानी बताई और कहा- कुछ दिन पहले मेरी बड़ी बहन के बहुत तेज बुखार हुआ और मेरे मम्मी पापा उसको डॉक्टर doctor को दिखाने हॉस्पिटल लेकर गए पर काफी दिन होने के बाद भी मेरी बहन घर नहीं आई।

"आज की छोटी सी कोशिश, कल का बड़ा चमत्कार बन सकती है।"
“आज की छोटी सी कोशिश, कल का बड़ा चमत्कार बन सकती है।”

मैं बार-बार मम्मी पापा से पूछती हूं कि दीदी कब घर आएगी । बार-बार वह यही बोलते हैं कि कल आ जाएगी। लेकिन काफी दिन हो गए अभी तक वह घर नहीं आई।

और एक दिन मैंने देखा की मम्मी रो रही थी और पापा उनको कह रहे थे कि हमारी बेटी के इलाज और दवाइयो के लिए जितने पैसे चाहिए ,उतने पैसे अपने पास नहीं है।

अब तो कोई चमत्कार ही अपनी बच्ची को बचा सकता है ।

तब मुझे लगा कि पापा के पास पैसे नहीं है तो क्या हुआ मेरे पास तो पैसे हैं इसलिए मैं यहां दवाई की दुकान पर चमत्कार खरीदने आई हूं।

फिर उस आदमी ने खुशी से पूछा- कितने पैसे हैं तुम्हारे पास ?

Hindi Story for kids एक छोटी बच्ची की कहानी 2024

यह सुनते ही बच्ची ने गुल्लक को जमीन पर गिरा दिया और पैसे गिनने लगी। थोड़ी देर बाद उसने पैसे इक्ट्टे किए और कहा मेरे पास पूरे ₹20 हैं। वह व्यक्ति मुस्कुराया और बोला तुम्हारे पास तो इलाज के पूरे पैसे हैं इतने का ही आता है चमत्कार।

यह सुनकर खुशी बहुत खुश हो गई और बोली चलो मैं आपको अपने पापा से मिलवाती हूं।

बाद में मालूम चला कि वह आदमी कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा डॉक्टर था। उसने सिर्फ ₹20 में खुशी की बहन की सर्जरी की। जिससे खुशी की बहन कुछ दिन में ठीक होकर घर वापस लौट आई।

फिर कुछ दिन बाद खुशी और उसकी बहन और मम्मी पापा चारों एक जगह बैठे थे और बात कर रहे थे। तभी उसकी मम्मी ने पापा से पूछा कि अब तो बता दो यह चमत्कार आपने किया कैसे? उन्होंने अपनी छोटी सी बेटी खुशी की तरफ इशारा करते हुए कहा चमत्कार मैंने नहीं इसने किया है।

Moral of this story:-

इस कहानी का सिख यह है कि हमें हारने के बजाय समस्याओं का सामना करना चाहिए और उन्हें हल करने का प्रयास करना चाहिए। जीवन में सफलता पाने के लिए साहस, धैर्य, और उत्साह की आवश्यकता होती है। जीवन के हर पल से हमें कुछ सीखना चाहिए और हमें हमेशा प्रेरणा से भरा रहना चाहिए।

The moral of this story is that instead of giving up, we should face problems and try to solve them. To achieve success in life, courage, patience, and enthusiasm are required. We should learn something from every moment of life and we should always be full of inspiration.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “Hindi Story for kids एक छोटी बच्ची की कहानी 2024” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Hindi Story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!