गुस्से पर काबू नहीं कर पाते ? Inspirational story 2024
गुस्से पर काबू नहीं कर पाते ?
Inspirational story in Hindi – Hello, दोस्तों आज मैं एक Inspirational story लेकर आई हूं जो कि आपको आपके लाइफ में एक नए पहलू के बारे में बताइए । हर इंसान अलग तरह का होता है कोई ज्यादा बोलता है तो कोई कम। कोई हर बात पर गुस्सा करता है कोई कभी-कभी करता है किसी को घूमना अच्छा लगता है, किसी को घर में रहना पसंद है ,हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके का होता है । आज हम बात करेंगे ऐसे व्यक्ति हैं जिनको गुस्सा बहुत ज्यादा आता है जो अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं तो इस कहानी की जरिए शायद आप अपने गुस्से पर काबू कर पाएंगे और अपनी जिंदगी मैं आप एक बेहतर इंसान बन पाएंगे आइए जानते हैं आज की कहानी के बारे में:-
आज की कहानी एक लड़के की है जिसका नाम सुधीर था। सुधीर काफी मेहनती लड़का था जो भी काम करता पूरा मन लगाकर करता था। पढ़ाई में नंबर भी अच्छे आते थे ,मगर इसके बावजूद भी उसे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी । सुधीर को गुस्सा (anger) बहुत आता था, उसे बहुत से लोगों ने समझाया कि अपना गुस्सा कम करें। वह सोचता भी था मगर कुछ कर नहीं पाता था । नौकरी ना मिलने के कारण उसने घर के ही बिजनेस (business) में हाथ बटाना चालू कर दिया था, लेकिन उसके गुस्से की वजह से उसके बिजनेस में भी काफी नुकसान(loss) हो रहा था। उसे हर कोई समझा कर हार गया था।
एक दिन सुधीर किसी से फोन पर झगड़ा कर रहा था, उसके पापा यह देख रहे थे। थोड़ी देर बाद उसके पापा ने उसको बुलाया और कहा,” कि जो घर के पीछे खाली जगह है कल सुबह वहां की सफाई करेंगे। अगले दिन सुधीर और उसके पापा पीछे बरामदे में सफाई करने लगे। सफाई के दौरान वहां एक लकड़ी का बोर्ड(Board) मिला, पापा ने सुधीर से कहा इस बोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर लो और बाहर ले आओ । सुधीर उस बोर्ड को साफ कर रहा था तभी उसके पापा कुछ कीले ले आए,उन्होंने सुधीर की तरफ कीले को बढ़ाते हुए कहा -“अब जब-जब तुमको गुस्सा आए तब एक कील इस बोर्ड में लगा देना।
गुस्से पर काबू नहीं कर पाते ? Inspirational story
सुधीर को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, मगर उसके पापा के कहे मुताबिक वह वैसा ही करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों में उसने महसूस किया कि उसका गुस्सा कम हो रहा है उसने अपने अंदर आए इस बदलाव के बारे में पापा को बताया।
अब पापा ने उससे कहा-” कि जिस तरह गुस्सा आने पर तुम इसमें कील लगाते थे, अब उसी तरह गुस्से को काबू करने पर उन लगाई गई कील को एक – एक कर के बाहर निकालना है।
यह कहानी लोगो की बातो में ना आने से बचाएगी Motivational story in Hindi
लगभग 15 दिन बाद उस बोर्ड(Board) पर एक भी किल नहीं बची थी ।सुधीर को लगा कि पापा यह बात सुनकर बहुत खुश हो जाएंगे और गले भी लगा लेंगे। मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ पापा ने कहा उस बोर्ड (board) को मेरे पास लेकर आओ पापा उसका हाथ पकड़ कर उस बोर्ड पर रख दिया। उन्होंने कहा,”- बेटा किले तो तुमने निकाल दी मगर इसके निशान रह गए हैं जो कभी नहीं जाएंगे” उन्होंने सुधीर को समझाया और उससे हमें सबक मिलता है कि:
Moral of this story:- ( Inspirational story)
1. जबान से बोली गई कड़वी बात दिल में घाव कर देती है। बाद में चाहे तुम्हें कितना भी पछतावा क्यों न हो, मगर तुम्हारी कही गई बात से जो तकलीफ सामने वाले को हो चुकी है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
2. बिना सोचे-समझे आवेश में कही गई बात पर कभी-कभी बाद में खुद को ही पछताना पड़ता है। इंसान सामाजिक प्राणी है, वह सबसे अलग-थलग होकर नहीं रह सकता है।
3. मीठी बोली से तुम अपना कैसा भी पेचीदा काम करवा सकते हो, मगर कड़वी बात तुम्हारी बेहद मसले को भी खराब कर सकती है।
4. दिन में कम से कम एक बार अपनी किसी कमी पर दिल खोलकर हंसना जरूर चाहिए। इससे हम अपनी आलोचनाओं का सामना करना सीखेंगे।
1. Bitter speech spoken through the tongue makes a wound in the heart. After all, no matter how much you regret it, the pain that has been caused to the person in front of you, cannot be repaid.
2. Sometimes you have to repent of what is said in a thoughtless way. A human being is a social being, he cannot remain isolated.
3. Sweet things can make you do any tricky thing, but bitter talk can spoil your very issue.
4. At least one of your deficiencies in the day should be laughed heartily. With this we will learn to face our criticisms.
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी “गुस्से पर काबू नहीं कर पाते ? Inspirational story 2024” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।