Motivational story in Hindi आज की कहानी आपको लोगो की बातो में ना आने से बचाएगी |

Motivational story in Hindi

Motivational story in Hindi – दोस्तों, आज मैं एक मोटिवेशन स्टोरी लेकर आई हूं जो कि आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी और आपको जिंदगी में कभी भी किसी और की वजह से अपने कर्तव्य से पीछे न हटने के लिए प्रेरणा देगी। खुद के लिए बनाई गए लक्ष्य को प्राप्त करने में आपका सहयोग देगी,जिससे आप बेहतर इंसान बन सकते हैं। यह कहानी आपको सफलता के मार्ग में आगे लेकर जाएगी तो आइए जानते हैं आज की कहानी एक मकड़ी के बारे में:-

एक मकड़ी थी । वह आराम से रहना चाहती थी तो उसने आराम से रहने के लिए एक बड़ा और शानदार जाला बनाने का सोचा और सोचा की इस जाले मे खूब कीड़ें, मक्खियाँ फसेंगी और मै उनको अपना भोजन बनाउंगी और अकेली मजे से रहूंगी । वह एक घर में आई और एक कमरे के कोने को पसंद किया और वहाँ जाला बुनना चालू कर दिया। कुछ देर में आधा जाला बुन कर तैयार हो गया था । मकड़ी काफी खुश हुई की जल्दी ही जाला पूरी तरह तैयार हो जाएगा ,तभी उसने देखा कि एक बिल्ली उसे देखकर हँस रही थी. मकड़ी ने बिल्ली से पूछा, ” हँस क्यो रही हो?”

“हँसू नही तो क्या करू.” , बिल्ली ने जवाब दिया , ”
यहाँ कीड़े और मक्खियाँ नही आती है ये जगह तो एकदम साफ सुथरी है, यहाँ कौन आयेगा तेरे जाले मे.”

ये बात मकड़ी को सही लगी । उसने अच्छी सलाह के लिये बिल्ली को धन्यवाद दिया और जाला अधूरा छोड़कर दूसरी जगह तलाश करने लगी । उसने इधर- उधर नजर डाली तो उसको एक खिड़की दिखाई दी और फिर उसमे जाला बुनना शुरू कर दिया, कुछ देर तक वह जाला बुनती रही , तभी एक बाहर से एक कौवा आया और मकड़ी पर हसते हुए बोला, ”ओ मकड़ी , तू कितनी पागल और बुद्धू है।”

मकड़ी ने पूछा.”क्यो, क्या हुआ ?”,

कौवा उसे समझाने लगा , ” अरे यहां तो खिड़की से तेज हवा आती- जाती है। यहा तो तू अपने जाले के साथ ही हवा में उड़ जायेगी।” और ना रहेगा जाला और ना रहेगी तू।

आज की कहानी आपको लोगो की बातो में ना आने से बचाएगी Motivational story in Hindi

you are unique
You are unique

मकड़ी को यह बात ठीक लगीँ और वह वहाँ भी अपना जाला अधूरा छोड़कर सोचने लगी कि अब कहाँ जाला बनायाँ जाये। थोड़ा समय बीत जाने के बाद मकड़ी को भूख लगने लगी थी और थोड़ी थकावट महसूस भी होने लगी थी ।अब उसे एक आलमारी दिखी उस आलमारी का दरवाजा खुला था यह देख उसी आलमारी में फिर से अपना जाला बुनना शुरू कर दिया। लगभग आधा जाला बुना ही था तभी उसे एक चीँटी नजर आई जो जाले को अचरज भरे नजरो से देख रही थी। मकड़ी को गुस्सा आ रहा था ।

मकड़ी गुस्से में चीँटी से बोली – ‘इस तरह क्यो देख रही हो मुझे ?’

चीँटी बोली मकड़ी को ,” अरे यहाँ क्यों जाला बुनने आई हो तुम, ये तो पुरानी बेकार- फालतू आलमारी है अभी ये यहाँ रखी है कुछ दिनों में इस आलमारी को बेच दिया जायेगा और तुम्हारी सारी मेहनत फालतू चली जायेगी। यह सुन कर मकड़ी ने वहां से हट जाना ही सही समझा।

बार-बार प्रयास करने से वह काफी थक चुकी थी और उसके अंदर जाला बुनने की ताकत ही नही बची थी। भूख की वजह से बहुत परेशान हो रही थी। उसे पछतावा हो रहा था कि अगर पहले ही जाला बुन लेती तो अच्छा रहता। पर अब वह कुछ नहीं कर सकती थी तो उसी एक हालत मे एक जगह पड़ी रही।

 कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

जब मकड़ी को लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता है तो उसने पास से गुजर रहे एक कॉक्रोज से मदद मांगी ।

कॉक्रोज बोला , ” मैं बहुत देर से तुम्हे देख रहा था , तुम बार- बार अपना जला बुनना शुरू करती और दूसरों की बातो में आकर जाला अधूरा छोड़ देती l और जो लोग ऐसा करते हैं , उनकी यही हालत होती है.” और ऐसा कहते हुए वह अपने रास्ते चला गया और मकड़ी पछताती हुई निढाल पड़ी रही। वह सफलता के बहुत नजदीक थी पर लोगों की बातों में आकर उसने अपना काम बीच में ही छोड़ दिया।

Read more success stories: एक हीरे के व्यापारी की कहानी Motivational story

Moral of this story:

दोस्तों, हमारी जिंदगी में भी कई बार ऐसा होता है कि हम कोई काम करना शुरू करते हैं और शुरू शुरू में हम लोग काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड भी रहते हैं पर लोगों के कमेंट करने की वजह से हम लोग ढीले पड़ जाते हैं और वह काम बीच में ही छोड़ देते हैं। और जब बाद में पता चलता है कि हम अपने सफलता की कितने नजदीक थे तो बाद में बहुत पछतावा होता है और आप सबको पता है बाद में पछताने के अलावा हमारे पास कुछ नहीं बचता है। अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत ।  इसीलिए हमेशा वक़्त की कदर करनी चाहिए।

Friends, it happens many times in our life that we start doing something and initially we are very excited to work too, but due to comments of some people, we feel low, we loose hopes and many a times leave that work in the middle. And later when we come to know how close were we from our success, we feel sorry and as you know we are then left with nothing but regret.

आज की कहानी आपको लोगो की बातो में ना आने से बचाएगी Motivational story in Hindi

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी “Motivational story in Hindi आज की कहानी आपको लोगो की बातो में ना आने से बचाएगी “ पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!