STORIES

Moral story in Hindi 2024 राजा के चार जंगली घोड़े

राजा के चार जंगली घोड़े

Moral story in Hindi 2024:-

एक बार की बात है। एक राजा थे।राजा को घोड़े पालने का बहुत शौक था। राजा के पास इस वजह से काफी घोड़े थे। राजा के पास चार जंगली घोड़े थे। जो राजा को काफी पसंद थे।

राजा ने घोड़ों को ट्रेन करने के लिए कई आदमियों को बुलाया मगर कोई भी इन घोड़ो को सही से ट्रेन नहीं कर पा रहा था। जब भी कोई उन पर बैठने की कोशिश करता तो घोड़े तुरंत उन्हें गिरा देते थे या फिर लात मार देते थे। राजा को वह घोड़े बहुत पसंद थे इसलिए हर ट्रेनर (trainer) को मना किया गया था कि घोड़ो के साथ कोई जबरदस्ती नही की जाए और ना ही उनको मारा जाए।

काफी दिन बीत गए लेकिन घोड़ों को ट्रेन करने के लिए कोई भी ट्रेनर (trainer) नहीं मिल पा रहा था। तब राजा ने राज्य में ढिंढोरा पिटवाया जो भी व्यक्ति इन घोड़ो को सही से ट्रेन कर देगा उसे मैं सोने की मुद्राएं दूंगा।

यह सुनकर राज्य का एक युवक व्यक्ति राजा के पास आया। राजा ने अपनी शर्ते ट्रेनर को बताई और कहा कि बिना मार पिटाई के इन घोड़ो को ट्रेन किया जाए। युवक ने राजा की बात मान ली, पर ट्रेनर ने राजा के सामने दो शर्ते रख दी। राजा बोला- मैं आपकी शर्ते मानने को तैयार हूं।
राजा ने ट्रेनर (trainer) से शर्ते पूछी तो वह बोला- पहली शर्त है कि इन घोड़ो को ट्रेन करने के लिए मुझे कुछ समय लग सकता है। लगभग 1 साल, तो मुझे इतना समय दिया जाए। दूसरी शर्त है कि- जंगली घोड़ों का खाना-पीना, रहना सब मुझ पर छोड़ दें। राजा ने ट्रेनर (trainer) की शर्तें मान ली।

अनुशासन वह पुल होता है, जो हमें सफलता तक ले जाता है.
अनुशासन वह पुल होता है, जो हमें सफलता तक ले जाता है|

वह युवा ट्रेनर (trainer) उन घोड़े को उसके अस्तबल में लेकर चला गया और वहां पर सब घोड़े को खुला छोड़ दिया। ट्रेनर(trainer) वहीं पर भागता और ठक्कर वहीं पर सो जाता। उठने के बाद में उन घोड़े को चारा खिलाता और पानी पिला देता। वह घोड़े को नहीं जानता था। ट्रेनर  (trainer)ने अगले दिन भी ऐसा ही किया। यह काम वह हर रोज करने लगा।

घोड़े को अस्तबल में खुला छोड़ देता था, धीरे-धीरे वह चारों घोड़े ट्रेलर के साथ-साथ उनके पीछे दौड़ना शुरू कर देते थे। घोड़े को अब ट्रेनर (trainer) अपना दोस्त जैसा लगता था और घोड़े उनसे प्यार करने लगे। कुछ महीने बीतने के बाद राजा ने अस्तबल में आकर घोड़े की खबर लेनी चाही। राजा वहां आए और देखें कि चारों घोड़े उस ट्रेनर के पीछे भाग रहे हैं। राजा यह देखकर बहुत खुश हुआ। राजा को अब कहीं ना कहीं यकीन आ गया था कि यह युवा ट्रेनर (trainer) इन घोड़े को ट्रेन करके रहेगा और राजा खुशी-खुशी वहां से निकल गया।

देखते ही देखते साल भर बीत गया और ट्रेनर ने राजा को संदेश भिजवाया कि यह घोड़े अब ट्रेन हो चुके हैं। राजा की हाजिरी में उस ट्रेनर ने सब घोड़े पर एक-एक करके सवारी की और मनचाही जगह पर जाकर दिखाया। राजा देखकर बहुत खुश हो गया।

Moral story in Hindi 2024  राजा के चार जंगली घोड़े

फिर राजा ने उस ट्रेनर (trainer) से पूछा कि तुमने कौन सा जादू किया है। युवा ट्रेनर ने राजा को कहा- मैंने कोई जादू नहीं किया है। मैंने इन घोड़े को अपनापन महसूस कराया। मैंने इनको एकदम आजाद रखा और मैं इनका दोस्त बन गया। इनके साथ खेल कर इन्हें सीखाने की कोशिश करता। इस वजह से यह मुझे अपनी पीठ पर बैठने देते हैं और दौड़ भी लगाने देते हैं। राजा ट्रेनर से बहुत खुश हुए और वादे के अनुसार सोने की मुद्राएं उपहार में दे दी और हमेशा के लिए अपने अस्तबल में उस ट्रेनर (trainer) को रख लिया।

Moral of this story:-

दोस्तों यह कहानी सुनाने में बहुत ही मजेदार थी। पर इसका गहरा अर्थ अब मैं आपको समझाता हूं। मनुष्य के अंदर भी चार घोड़े होते हैं, जिसे हम क्रोध, चिंता,घमंड, लालच कहते हैं। जिस तरह से युवा ट्रेनर ने समझदारी दिखाकर इन पर काबू किया।

उस तरह से इंसान को भी इन घोड़े पर यानी की चिंता, क्रोध, घमंड और लालच पर काबू कर लेना चाहिए। यह सब चीज इंसान के जीवन के लिए कभी भी फायदेमंद नहीं होती है। इसलिए खुद को ऐसा बनाओ कि यह चारों घोड़े आपके जीवन को अस्त-व्यस्त ना करें और आपके जीवन को सफल बनाएं।

Friends, this story was very fun to tell. But now I explain to you its deep meaning. There are four horses inside a human being, which we call anger, anxiety, pride and greed. The way the young trainer overcame them by showing understanding.In this way man should also control these horses i.e. worry, anger, pride and greed. All these things are never beneficial for human life. So make yourself such that these four horses do not disturb your life and make your life successful.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “Moral story in Hindi 2024 राजा के चार जंगली घोड़े” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Moral story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!