“WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट्स को ब्लॉक किया, जानिए क्या रही वजह
WhatsApp के फेक वर्जन से बचाने की कोशिश
केवल भारत में WhatsApp एप्लीकेशन के 72 लाख अकाउंट को बैन किया गया है इन अकाउंट से लगातार शिकायत आ रही थी और काफी बार इनके बारे में रिपोर्ट भी किया गया था तो भारत के आईटी के नियम के अनुसार इन व्हाट्सएप अकाउंट पर फैसला लिया गया और उनको बैन किया गया ताकि भारत एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस कर सके और लगातार व्हाट्सएप ऐप में अपडेट आते रहते हैं ताकि यूजर्स को किसी भी तरह से कोई भी सुविधा न हो
जुलाई महीने में 72 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया है क्योंकि इनके लिए काफी बार शिकायतें की गई थी और कुछ एकाउंट्स का स्पेमिग भी बढ़ता जा रहा था। इसलिए इन अकाउंट्स को भारत में बैन किया गया था। जून में काफी यूजर्स ने पिंक WhatsApp डाउनलोड किया था जो की एक बहुत बड़ा स्कैम था। जिसमें काफी लोगों के साथ स्पैम हुआ। पिंक WhatsApp ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपकी बैंक की डिटेल्स और फोन की कोई भी जानकारी आराम से ली जा सकती थी।
इस ऐप के आने से फोन पर ऐड आते थे और उससे आपका अकाउंट, बैंक अकाउंट या आपके फोन की पर्सनल चीज भी लिक की जा रही थी। व्हाट्सएप एप्लीकेशन समय के साथ काफी एडवांस बनता जा रहा है पर इसके साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड और स्पैम और हैकिंग भी लगातार बढ़ती जा रही है और इसी सबसे बचने के लिए भारत ने एक कठिन कदम उठाया और इन अकाउंट्स को बैन किया जो कि भारतीय सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी था।
“WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट्स को ब्लॉक किया, जानिए क्या रही वजह
“WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट्स को ब्लॉक किया: ये हैं प्रमुख कारण”
- स्पैम और फिशिंग: बहुत सारे यूजर्स व्हाट्सएप पर स्पैम करते हैं, जिनको रोकने के लिए व्हाट्सएप में यह कदम उठाया है ताकि यूजर्स को इस तरह के स्पैम से बचाया जा सके है।
- नियमों का उल्लंघन: WhatsApp के उपयोग के लिए नियम और शर्तें होती हैं, और इन नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है।
- अवैध गतिविधियां: व्हाट्सएप पर अवैध गतिविधियों के लिए गैरकानूनी यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, जैसे कि गैरकानूनी छवियों, वीडियो, या ऑडियो को अवैध रूप से शेयर करना या फैलाना।
- व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग: यदि कोई WhatsApp यूजर्स अनवांछित रूप से अन्य यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग करता है, तो व्हाट्सएप उसके खिलाफ कदम उठा रहा है ।
- सुरक्षा समस्याएँ: WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। यदि किसी अकाउंट की सुरक्षा संकट में है तो WhatsApp को उस अकाउंट को ब्लॉक करने का अधिकार होता है। इससे वह यूजर्स के खाते की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और अवैध गतिविधियों को रोकता है।
WhatsApp अपने सेवाओं की सुरक्षा और यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई उपायों का अधिकार रखता है, और नियमों का पालन करने वाले यूजर्स के लिए सुनिश्चित करता है कि उनका अनुभव सुरक्षित और सुखद हो।
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।