Best Moral Story In Hindi आपके खुद की खोज 2024
आपके खुद की खोज
Best Moral Story In Hindi :-
यह कहानी है एक गुरु और उसके शिष्य की, जो एक दिन जंगल से अपने गांव की ओर बढ़ रहे थे। अंधेरा पूरी तरह छा चुका था, और शिष्य ने अपने गुरु से कहा, “गुरुजी, रात काफी हो चुकी है। यदि आप चाहें तो हम आस-पास के किसी गांव में रुक सकते हैं।”
गुरुजी ने अपना सिर हिलाया और वे आस-पास के गांव में एक छोटे से घर के पास गए। जैसे ही वे वहां पहुँचे, उन्होंने दरवाजा खटखटाया और एक आदमी बाहर आया। गुरुजी ने कहा, “हम अपने गांव जा रहे थे, लेकिन काफी रात हो चुकी है, इसलिए हमने इसी गांव में रुकने का सोचा है।
क्या हम आज रात आपके यहां रुक सकते हैं?”
आदमी ने हां कह दिया और गुरुजी और उनके शिष्य ने उस घर में रुक गये। जैसे ही वे घर के अंदर गए, उन्होंने देखा कि यह व्यक्ति काफी गरीब हैं ।
गुरुजी ने पूछा, “तुम क्या काम करते हो?”
गरीब आदमी ने कहा, “मेरे पास बहुत सारी ज़मीन है, लेकिन यहां के लोग कहते हैं कि यह ज़मीन बंजर है, यहां कुछ नहीं उग सकता। और यहां पर खेती करना बहुत बड़ी मूर्खता है।”
गुरुजी ने पूछा, “तो तुम अपना घर कैसे चलाते हो ?”
गरीब आदमी ने उत्सुकता से कहा, “मेरे पास एक भैंस है, जिससे मेरा पूरा घर चलता है।”
रात के समय, जब सब लोग सो रहे थे, गुरुजी ने अपने शिष्य को उठाया और गरीब आदमी की भैंस को लेकर अपने गांव की ओर बढ़ गए।
शिष्य ने पूछा, “गुरुजी, आप ऐसा क्यों कर रहे है ? उस गरीब आदमी की भैंस ही उसकी रोज़ी-रोटी है, और आप उसे छीन रहे हैं।”
गुरुजी ने शिष्य की ओर देखा और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।
कुछ साल बाद, गुरु का शिष्य एक महान गुरु बन गया। एक दिन उसे याद आया कि उसने कभी उस गरीब आदमी के साथ गलत किया था, और वह जानने के लिए उस गांव की ओर बढ़ गया।
जब वह वहां पहुँचा, तो उसने देखा कि जिस जगह पर पहले गरीब आदमी का झोपड़ा था, वहां एक आलीशान महल खड़ा था, और उस झोपड़ी के पास जो बंजर ज़मीन थी, वहां फलों और फूलों का बगीचा था। तभी वहा से उस घर का मालिक गुजर रहा था और शिष्य ने उसे पहचान लिया। शिष्य उसके पास गया और उससे बोला कि क्या आपने हमें पहचाना ?
तब उस आदमी ने मना कर दिया ।
Best Moral Story In Hindi आपके खुद की खोज
शिष्य ने कहा- ” हम कुछ साल पहले आपके यहां रात्रि में रुके थे, मैं अपने गुरु के साथ यहां आया था।”
उस घर के मालिक ने उसे पहचान लिया, शिष्य ने पूछा, “तुमने यह सब कैसे किया ?”
उस आदमी ने मुस्कुराते हुए कहा, “उस रात जब आप चले गए थे, तब मेरी भैंस भी कहीं चली गई थी। मेरे पास रास्ता नहीं था, इसलिए मैंने अपनी ज़मीन पर मेहनत की और फसल उगाई। आज मैं इस गांव का सबसे अमीर आदमी हूँ।”
शिष्य की आँखों में आँसू आ गए, और वह सब कुछ समझ गया।
इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है कि- हर व्यक्ति के अंदर बहुत सारा टैलेंट होता है लेकिन बहुत बार हम उसे देख नहीं पाते हैं या समझ नहीं पाते हैं या कोई ना कोई चीज हमें रोक देती है। कभी फैमिली प्रेशर, कभी आसपास का एटमॉस्फेयर और कभी-कभी घर की स्थिति। आपके पास भी तो भैंस की जैसी कोई दूसरी चीज तो नहीं जिसके कारण आप अपने आप को जिंदगी में आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। अपने असली टैलेंट को पहचाने और कोशिश करें कि उसके साथ ही जिंदगी में आगे बढ़े ताकि आप एक सक्सेसफुल इंसान के साथ में एक खुशहाल जीवन जी सके।
From this story we learn that every person has a lot of talent but many times we are not able to see it or understand it or something or the other stops us. Sometimes family pressure, sometimes the surrounding atmosphere and sometimes the condition of the house. You too don’t have any other thing like a buffalo due to which you are stopping yourself from moving forward in life.
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी ” Best Moral Story In Hindi आपके खुद की खोज 2024″पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Hindi Kahani : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- सफलता काफी कठिनाई के बाद ही मिलती हैं
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।