Hindi story कर्म पीछा नहीं छोड़ते 2023
कर्म पीछा नहीं छोड़ते
Hindi story – एक Office के मालिक ने अपने मैनेजर को छोटी सी गलती पर बहुत सुनाया। Manager अपने मालिक को कुछ कह नहीं सका पर उसको बहुत गुस्सा आ रहा था पर अपना गुस्सा किस पर निकाले । वो वर्क एरिया पर गया – अपने कंपनी Staff के पास और सारा गुस्सा कर्मचारियों पर निकाल दिया।
अब staff किस पर अपना गुस्सा निकाले । तो जाते-जाते अपने ऑफिस के वॉचमैन पर उतारते गए।
अब watchmen किस पर निकाले अपना गुस्सा ?
शाम को जब वह घर गया और बिना किसी बात के अपनी पत्नी पर चिल्लाने लगा ।
पत्नी भी उठी और अपने बच्चे की पीठ पर 2 धमाक धमाक लगा दिया और कहने लगी की सारा दिन Tv देखते हो और पढ़ाई कुछ करते नहीं।
Hindi story कर्म पीछा नहीं छोड़ते 2023
अब बच्चा घर से गुस्से से निकला, और आगे एक बड़े से घर के दरवाजे पर कुत्ता भोंक रहा था तो उसने पत्थर लिया उस कुत्ते को पत्थर दे मारा।
कुत्ता वहा से भाग गया और उसने अपने ही मालिक को काट लिया
क्या आप जानते है कि वह आदमी कौन था जिसे कुत्ते ने काटा???
यह वही मालिक था जिसने मैनेजर को डांटा।
मालिक जब तक जी रहे थे तब तक यही सोचते रहे की आखिर मेरे ही कुत्ते ने मुझे क्यों काटा???
जब की वो रोज मेरे पास दुम हिला कर रहता है और न ही कभी किसी को काटता है।
लेकिन बीज किसने बोया ?
आया कुछ समझ में:-
Moral of the story – कर्म कभी भी पीछा नही छोड़ता है ना जाने कितने लोग हमारे व्यवहार से व्यस्त होते हैं, परेशान होते हैं और कितनों का तो बहुत नुकसान भी हो जाता है। पर हमें तो उसका अंदाजा भी नहीं होता, क्योंकि हम तो अपनी मस्ती में ही मस्त है। पर ईश्वर सब देखता है और उसका फल फिर किसी ओर के निमित्त से हमें मिलता है, और हमें लगता है कि लोग हमें बेवजह ही परेशान कर रहे हैं ।।
Hindi story कर्म पीछा नहीं छोड़ते 2023
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी “Hindi story कर्म पीछा नहीं छोड़ते 2023 |” पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।