एक संघर्ष जीवन का ।। Moral Story In Hindi
एक संघर्ष जीवन का
Moral Story in Hindi:
दोस्तों, हमारे जीवन में कई बार हमें struggles या संघर्षों का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसे situations आते हैं जिनका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। पेश है जीवन के संघर्ष/struggles पर ऐसी ही एक कहानी-
आज की कहानी एक बाज पक्षी की है। जैसा कि आप सभी जानते है कि बाज़ सभी पक्षियो का राजा होता है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष तक होती है.लेकिन बाज़ के जीवन में एक ऐसा मुश्किल वक्त आता है जब उसका जीवन दाव पर लगा होता है । जब बाज़ 40 साल का हो जाता है तब उसके पंख काम करना बंद कर देते है जिससे वो उड़ नहीं पाता ।
एक संघर्ष जीवन का ।। Moral Story In Hindi
उसके नाखून कमजोर पड़ जाते है जिससे वो शिकार को पकड़ भी नहीं पाता और उसकी चोंच भी कमजोर पड़ जाती है जिससे वो शिकार को मुँह में भी नहीं दबा पाता . ये वक्त बाज़ के जीवन का सबसे बुरा वक्त होता है बाज़ के पास 2 ऑप्सन होते है पहला की बाज़ खुद को बूढ़ा घोषित कर दे और अपने मरने का इंतज़ार करें ।
और दूसरा ऑप्सन ये कि वो अपने पंख , चोंच और नाखून को तोड़ दे ताकि कुदरत उसे दुबारा नए पंख , चोंच और नाखून दे सके.आपको जान कर हैरानी होगी बाज़ दूसरे ऑप्सन(Option) को चुनता है बाज़ अपनी चोंच और नाखून को पत्थर से मार मार का तोड़ देता है और जब कुदरत उसे दुबारा नई चोंच और नाखून देती है तो वो अपने नाखून से अपने दोनों पंखों को तोड़ देता है ताकि उसे नए पंख मिल सके ।
MORE RECENT STORIES:
6 महीने दर्द सहने के बाद प्रकृति उसे नए पंख , चोंच और नाखून देती है जिससे अब वो बचे हुए 30 साल फिर से नया जीवन शुरू करता है.इस 6 महीने में बाज़ को बेहद तकलीफ होती है उसके शरीर से खून आने लगता है लेकिन वो फिर भी हिम्मत नहीं हारता क्योंकि वो जानता है ये 6 महीने का दर्द आने वाले 30 साल तक उसकी ताकत बन कर उसके साथ रहेगा ।
Moral of this story:
बाज़ के जीवन से हमें 2 बात सीखने को मिलती है:-
पहली सीख – यदि जीवन में खराब समय आ गया है सब कुछ बरवाद हो चुका है तो उसके लिए रोने का कोई अर्थ नहीं है, अपनी खराब situation को accept कीजिए और पूरी जान लगा कर कोई दूसरी शुरुआत कीजिए, जिससे आपका जीवन बेहतर हो सके क्योंकि 1 बात को लेकर आप कितने भी साल बैठे रहिए यदि आप उसे बदल नहीं सकते तो उसे accept कर लीजिए ।
दूसरी सीख – एक बार यदि आप अपने काम मे कुछ साल मेहनत करके दर्द सह लोगे तो आने वाले समय में वही दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगा.अभी कुछ साल अपने काम में जी तो मेहनत कीजिए फिर देखिये आने वाले समय में आपके पास सब कुछ होगा और आप एक बेहतरीन जीवन जी रहे होंगे . हिम्मत कीजिए और अभी के अभी शुरुआत कीजिये ।
एक संघर्ष जीवन का ।। Moral Story In Hindi
First lesson – If a bad time has come in life, everything has become barbaric, then there is no reason to cry for it, accept your bad situation and start another by doing so that your life can be better
Second lesson – Once you work hard for a few years in your work, then that pain will become your biggest strength in the coming time. If you live a few years in your work then work hard and then see everything you have in the coming time And you will be living a wonderful life. Dare and start now.
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।
Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।