STORIESSUCCESS STORIES

Motivational Story in Hindi| अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए | Life Lesson | Short Stories

Motivational Story in Hindi

एक छोटे से गांव में रहने वाला लड़का शहर जाकर नौकरी करने लगा। नौकरी चेंज करता और फिर दूसरी नौकरी, नौकरी करते-करते उसने अपना बिजनेस चालू कर दिया। धीरे-धीरे देखते- देखते खूब पैसा कमाना शुरू कर दिया। सुबह ऑफिस जाता और शाम को थक हार के घर आता और सो जाता। उसका रोज का यही रूटीन था। 15-20 साल लगातार काम करने के बाद में व्यक्ति के पास खूब पैसा हो गया था, लेकिन उन 20 साल में उसने ना कभी किसी की मदद की, ना पैसों को किसी भी तरह से खुद के ऊपर खर्च किया। वह कभी भी पैसों से ना कहीं घूमा, ना ही खुद के लिए कोई कपड़े खरीदें, बस जितनी जरूरत थी उससे भी कम ही खरीदा हमेशा और ना ही उसने खुद के मन की कोई इच्छा को कभी पूरा किया और उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य था पैसे कमाना और बस पैसे कमाना। वह पैसे जमा करने में ही अपनी जिंदगी के दिन बीता रहा था लेकिन उसको यह नहीं समझ आ रहा था कि धीरे-धीरे उसका शरीर बूढ़ा होता जा रहा है।

अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए | Motivational Story in Hindi | Life Lesson | Short Stories

धन से नहीं, दान करने से बड़ा होता है व्यक्ति
धन से नहीं, दान करने से बड़ा होता है व्यक्ति

एक दिन रात को वह सो रहा था। तभी यमराज प्रकट हुए यमराज ने उस व्यक्ति को कहा कि तुम्हारा समय यहीं पर खत्म होता है तुम्हें मेरे साथ चलना होगा। तब व्यक्ति ने यह बात सुनी तो वह है एकदम हक्का-बक्का रह गया और उसके होश उड़ गए। यमराज को कहा मैं तो अभी नहीं चल सकता मैंने इतना धन कमाया है मैंने उसको कहीं खर्च नहीं किया। यमराज बोले,” ऐसा नहीं हो सकता, आपको हमारे साथ चलना ही पड़ेगा। आपका जो समय था वह खत्म हो चुका है। उस व्यक्ति ने कहा” एक काम करते हैं मैंने जो भी धन अभी तक कमाया है उसका 50% आपको दे देता हूं तो आप मुझे 1 साल का वक्त और दीजिए” ताकि जो धन बचा हुआ है मैं उसे अपने ऊपर खर्च कर सकूं और जो मैं चाहता हूं मैं वह कर सकूं । ऐसा नहीं हो सकता जो आपका वक्त था वह समाप्त हो चुका है यमराज ने फिर से कहा। व्यक्ति फिर से बोला एक काम करते हैं जो मेरा धन है उसका 80% आप ले लीजिए और मुझे सिर्फ 1 महीने का वक्त दे दीजिए यमराज ने फिर मना कर दिया यह नहीं हो सकता है संभव नहीं है मैं आपको फिर से कहता हूं आपका जो समय था वह खत्म हो चुका है। व्यक्ति ने कहा” एक काम कीजिए आप मेरी सारी धन-संपत्ति रख लीजिए और मुझे सिर्फ 1 घंटे का समय और दे दीजिए।

अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए | Motivational Story in Hindi | Life Lesson | Short Stories

यमराज फिर बोले यह नहीं हो सकता है मैं आपको अब और वक्त नहीं दे सकता हूं आपको मेरे साथ चलना होगा। व्यक्ति फिर बोला मैं आपके साथ चलता हूं लेकिन मुझे कुछ मिनट दे दीजिए यह आप मेरी आखिरी इच्छा मान लीजिए। यमराज ने वह बात सुनी और उसको कुछ मिनट का वक्त दे दिया। कुछ मिनट में व्यक्ति ने एक पत्र लिखा जो भी यह पत्र पढ़े वह आगे किसी और को दे दे ताकि कोई दूसरा भी इसे पढ़ सके उस पत्र में लिखा था कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी पैसे कमाने में गुजार दी, आज मेरे पास इतनी बड़ी राशि है मैं चाहूं तो बहुत बड़ा साम्राज्य खरीद सकता हूं लेकिन मैं अपने जीवन का एक घंटा खरीद नहीं पा रहा हूं ।धन हमारे जीवन के लिए जरूरी है लेकिन धन समय को खरीद नहीं सकता और जो समय बीत गया वह समय कभी वापस नहीं आता हैं।

Moral of this story:

एक छोटी सी कहानी हमें बहुत बड़ी बात सिखाती है जिंदगी में बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता। समय और जीवन दोनों ही बहुत अमूल्य है आप जहां भी इनका प्रयोग करें ,अच्छी जगह प्रयोग करें। पैसे जरूर कमाइए, बचत भी कीजिए, लेकिन अपनी कमाई से अपनी इच्छाएं पूरी कीजिए और हो सके तो गरीब लोगों की जरूर मदद कीजिए। ना जाने कब आपको मृत्यु का बुलावा आ जाए और आप उस वक्त सोचे की यह सब तो अभी करना था यह भी रह गया।

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए | Motivational Story in Hindi | Life Lesson | Short Stories”पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational Story in Hindi के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!