एक नज़रिया जो बदल दे आपकी ज़िन्दगी Inspirational story 2022
Inspirational story in hindi :-
Hello, आज मैं एक INSPIRATIONAL STORY लेकर आई हूं जो कि आप को ज़िन्दगी में अपनी समस्याओं को एक अलग नजर से देखना सिखाएगी करेगी और साथ ही साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आप को प्रेरित करेगी और आपको यह बताएगी कि आपको जिंदगी में किस तरीके से अपनी Problems को हैंडल करना है और आगे बढ़ना है ताकि आप जिंदगी में हमेशा ऊपर की तरफ बढ़े है।यह कहानी आपको ज़िन्दगी में आने वाली समस्याओं का एक अलग पहलू दिखाएंगी
आज की कहानी एक मां और बेटे की है। मां घर के काम में व्यस्त थी, उनके घर पर मेहमान आने वाले थे तो काम भी बहुत था, पर बेटा बार-बार आता और उल्टे- सीधे सवाल पूछ कर उन्हें डिस्ट्रब कर देता।
मां के बार बार समझाने पर भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। फिर उसकी मां ने उसको डांट भी दिया फिर भी वह बच्चा मानने को तैयार नहीं था।
तब उसने सोचा कि अगर बच्चे को किसी और काम में उलझा दिया जाए तो यह मुझे डिस्टर्ब(Disturb) नहीं करेगा।
मां ने पास में पड़ी एक पुरानी मैग्जीन (magazine)उठाई, उसमें एक इंडिया का मानचित्र (Map)बना हुआ था उसने तेजी से उस पेज को फाड़ा और बच्चे को बुलाया देखो यह इंडिया का मैप है अब मैं इसे कई पार्ट(part) में कट कर देती हूं तुम्हें इन टुकड़ों को फिर से जोड़ना है तो पहले तुम इस मैप(Map) को ध्यान से देख लो। बेटे ने मुश्किल से आधा मिनट भी मैप को नहीं देखा और मम्मी को फटाफट मैप दे दिया । मम्मी ने उस पेपर(paper) को कई पार्ट में कट(cut) कर दिया और अच्छे से हिला कर पेपर (paper)बेटे को दे कर काम में लग गई।
एक नज़रिया जो बदल दे आपकी ज़िन्दगी Inspirational story 2020
MORE STORIES:
बेटा तुरंत मैप को बनाने में लग गया और मां यह सोच कर खुश होने लगी कि अब आराम से थोड़ी देर बिना परेशान हुए काम कर सकती है।
लेकिन पांच मिनट बीते ही थे कि बेटा दौड़ता हुआ आया और बोला” यह देखिए मम्मी मैंने मैप को जोड़कर तैयार कर दिया है। मम्मी ने आश्रय से देखा मैप बिल्कुल सही था,” तुमने इतनी जल्दी मैप कैसे जोड़ लिया यह तो बहुत मुश्किल काम था” मां ने कहा -।
बच्चे ने कहा मम्मी यह तो बिल्कुल सरल और आसान काम था । आपने जो पेपर के पीस दिए थे उसके पीछे के हिस्से में एक कार्टून (cartoon)बना हुआ था, मैंने बस कार्टून(cartoon)को फटाफट कंप्लीट(complete) कर लिया और मैप अपने आप ही तैयार हो गया। ऐसा कहते हुए बच्चा खेलने लग गया और मम्मी सोचते ही रह गई ।

Moral of this story:
Friends, कई बार लाइफ की प्रॉब्लम(problem) भी ऐसी होती है जब सामने से देखते हैं तो बहुत बड़ी लगती है मानो कि यह कभी खत्म ही नहीं होगी लेकिन जब हम उन प्रॉब्लम का दूसरा पहलू देखते हैं तो वह वही प्रॉब्लम(problem) आसान बन जाती है इसीलिए कभी आपके सामने कोई समस्या आए तो सिर्फ एक नजरिए से मत देखिए बल्कि अलग-अलग दृष्टिकोण से देखिए क्या पता वह बिल्कुल आसान बन जाए।
Friends, a lot of times the problem of life is such that when we look from the front, it seems to be very big, as if it will never end, but when we see the other side of those problems then those problems become easy, so next time in your life if there’s any problem in front of you, don’t just look from one point of view, but from a different point of view, you will find out that it became quite easy now.

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
- साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
- एक संघर्ष जीवन का ।
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
- आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
- हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
- शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi
- जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
- परोपकार का हीरा ।
- आपसी तालमेल Best Motivational story
- जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
- ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
- विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
- कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
- दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story
यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।
दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं। नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।