SUCCESS STORIES

Lalach Ka Fal ।। लालच का फल Hindi Kahani

 लालच का फल

Lalach Ka Fal – एक बार पक्षियों का राजा अपने समूह के साथ भोजन की तलाश में जंगल में गया । राजा ने पक्षियों को आदेश दिया,” जाओ और जाकर दाने और बीज ढूंढो, जिस को भी मिले वह बताना और सब मिलकर खाएंगे। सभी पक्षी दानो और बीच की तलाश में इधर- उधर निकल पड़े। उड़ते उड़ते एक चिड़िया उस सड़क पर आ गई जहां पर गाड़ियों से भरी अनाज की गाड़ियां जाती थी। उसमें सड़क पर अनाज देखा, उसने सोचा कि वह राजा को इस जगह के बारे में नहीं बताएगी। फिर उसके मन में आया कि किसी और पक्षी में इधर आकर यह अनाज देख लिया तो ,फिर से सोचा कि ठीक है मैं बता दूंगी पर यहां तक किसी को पहुंचने नहीं दूंगी।

Lalach Ka Fal ।। लालच का फल Hindi Kahani
वह राजा के पास जाती है वहां जाकर बताया कि यहां पास में एक बड़ा राजमार्ग है वहां पर अनाज के ढेरों दाने पड़े हैं लेकिन वहां पर गाड़ियों का बहुत खतरा है । तब राजा ने कहा वहां पर कोई भी नहीं जाएगा सभी पक्षियों ने राजा की बात मान ली और फिर से अनाज की तलाश में इधर-उधर उड़ गए।

पढ़े:-   हालातो से कैसे जीते ।

लेकिन वह चिड़िया चुपचाप अकेली ही राजमार्ग की तरफ उड़ गई और दाने चुगने लगी। अभी कुछ ही देर भी नहीं हुई थी कि उसने देखा कि एक गाड़ी तेजी से आ रही है चिड़िया ने सोचा गाड़ी तो अभी दूर है दो -चार दाने जब तक और चुन लेती हूं।

जो अपनों का साथ छोड़ता है, उसका कोई अपना नहीं बनता ।
जो अपनों का साथ छोड़ता है, उसका कोई अपना नहीं बनता ।

वो कुछ और सोचती उस से पहले देखते गाड़ी चिड़िया के ऊपर से गुजर गई और वो चिड़िया घायल हो गई । उधर शाम को राजा ने देखा कि वह चिड़िया नहीं आई है दूसरे सैनिकों को उसे ढूंढने का आदेश दिया। वे सब ढूंढते -ढूंढते राजमार्ग पर पहुंच गए वहां देखा कि चिड़िया तो मरी पड़ी है राजा ने कहा इसने हम सब को तो मना किया किंतु लालच वश वह अपने आप को नहीं रोक पाई और अपने प्राणों से हाथ धो बैठी।

Moral of this story:

इस कहानी लालच का फल से हमें यह सीख मिलती है अत्यधिक लाभ का फल कभी-कभी घातक हो सकता है। जब कभी आप एक ग्रुप में काम कर रहे हो तो केवल खुद का सोचना भी गलत है। जो व्यक्ति स्वार्थ और लोभ में फंसकर अपनों का साथ छोड़ता है, उसका कोई अपना नहीं बनता और अंत में उसे पछताना ही पड़ता है।

We learn from this story that the fruits of excessive profit can sometimes be fatal. Whenever you are working in a group, it is wrong to think only of yourself. A person who is trapped in selfishness and greed and abandons his loved ones, does not become his own and has to repent in the end.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  “Lalach Ka Fal ।। लालच का फल Hindi Kahani”पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही  Hindi story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!