BOOST UPSTORIES

कैसे खुशियों की तरफ बढ़े ? Best motivational story 2022

कैसे खुशियों की तरफ बढ़े ?

Motivational story in HindiHello, आज मैं एक MOTIVATIONAL STORY लेकर आई हूं जो कि आप को motivate करेगी और साथ ही साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आप को प्रेरित करेगी और आपको यह बताएगी कि आपको जिंदगी में किस तरीके से अपनी situation को हैंडल करना है और आगे बढ़ना है ताकि आप जिंदगी में हमेशा ऊपर की तरफ बढ़े है।यह कहानी आपको ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहना सिखा देगी। Best motivational story

आज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की जो एक शहर में रहता था। काफी भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी थी।
एक दिन वह अपने गांव आया वह एक ऋषि आए हुए थे। लोग उनके पास अपनी समस्या (problems) लेकर आते थे और ऋषि उनका मार्गदर्शन करते थे|
एक दिन वह व्यक्ति, ऋषि के पास गया और ऋषि से एक सवाल पूछा कि “गुरुदेव मैं यह जानना चाहता हु कि हमेशा खुश रहने का राज़ क्या है?” ऋषि ने उससे कहा कि तुम मेरे साथ जंगल में चलो, मैं तुम्हे खुश रहने का राज़ बताता हूँ |
ऐसा कहकर ऋषि और वह व्यक्ति जंगल की तरफ चलने लगे | रास्ते में ऋषि ने एक बड़ा सा पत्थर उठाया और उस व्यक्ति को दिया और कहा कि इसे पकड़ो और चलो| उस व्यक्ति ने पत्थर को उठाया और वह ऋषि के साथ साथ जंगल की तरफ चलने लगा|

 

खुश रहने का राज़
खुश रहने का राज़

कुछ समय बाद उस व्यक्ति के हाथ में दर्द होने लगा लेकिन वह चुप रहा और चलता रहा| लेकिन जब चलते हुए बहुत समय बीत गया और उस व्यक्ति से दर्द सहा नहीं गया तो उसने ऋषि से कहा कि उसे दर्द हो रहा है| तो ऋषि ने कहा कि इस पत्थर को नीचे रख दो| पत्थर को नीचे रखने पर उस व्यक्ति को बड़ी राहत महसूस हुई |
तभी ऋषि ने कहा – “मिल गया तुम्हे, तुम्हारे प्रश्न का जवाब”।
व्यक्ति ने कहा – गुरुवर, मैं समझा नहीं कुछ |

Happy Time
Happy Time

तब ऋषि ने कहा-” जिस तरह इस पत्थर को एक मिनट तक हाथ में रखने पर थोडा सा दर्द होता है और अगर इसे एक घंटे तक हाथ में रखें तो थोडा ज्यादा दर्द होता है और अगर इसे और ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे तो दर्द बढ़ता जायेगा। उसी तरह दुखों के बोझ को जितने ज्यादा समय तक उठाये रखेंगे उतने ही ज्यादा हम दु:खी और निराश रहेंगे|” यह हम पर निर्भर करता है कि हम दुखों के बोझ को एक मिनट तक उठाये रखते है या उसे जिंदगी भर| अगर तुम खुश रहना चाहते हो तो यह पत्थर जो तुम्हे दुख दे रहा है उसे जल्द से जल्द नीचे रखो और हो सके तो उसे उठाओ ही नहीं।

कैसे खुशियों की तरफ बढ़े Best motivational story 2022

Moral of this story:

दुख जीवन में सबके पास है, कोई उनमें उलझा रहता है तो कोई उन्हें छोड़ के आगे बढ़ जाता है। जीवन सुख और दुख का मेल है, अब हम कैसे और कहां कितना वक़्त गुज़ारते है या गुज़ारना चाहते है यह आप पर निर्भर करता है। जिस तरह उस व्यक्ति ने ना चाहते हुए भी पत्थर को काफी देर तक उठा कर रखा, उसी तरह हम भी दुखो को जबरदस्ती बोझ बना कर अपने जीवन में रख लेते हैं लेकिन हम इन सब में खुशी को भूल जाते है । इसलिए खुश रहने का एक ही राज़ है वो है कि हमेशा हर चीज को बोझ ना ले कर उसको समझदारी से लेना चाहिए ।

Everyone has grief in life, if someone is entangled in them, then someone leaves them and moves ahead. Life is a combination of happiness and sorrow, now how and where we spend so much time or want to spend it depends on you. Just as that person kept the stone for a long time despite not wanting, in the same way, we also keep the sorrows in our lives by forcibly burdening them, but we forget happiness in all of them. Therefore, the only secret to being happy is that one should always take everything wisely and not carry it.

you can read : यह कहानी आपको ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहना सिखा देगी Best motivational story

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगी कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं । ऐसी ही Motivational story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Thank You

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!