SHORT SHOTSSTORIES

Value of your life || आपके जीवन का मूल्य क्या है || Moral story

आपके जीवन का मूल्य क्या है |

Value of your life : Hello, आज मैं एक MORAL STORY लेकर आई हूं जो कि आप को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आप को प्रेरित करेगी और आपको यह बताएगी कि आपकी जिंदगी की क्या कीमत है और किस तरीके से अप खुद पर यकीन रखे और किस तरीके से आपको हमेशा आगे बढ़ना है ताकि आप जिंदगी में हमेशा ऊपर की तरफ बढ़े है।यह कहानी आपको ज़िन्दगी में फिर से जीना सिखा देगी। moral story

एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा मेरी लाइफ की वैल्यू (Value)क्या है तभी पापा ने कहा अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूं इस पत्थर को लेकर मार्केट चले जाना और अगर कोई इसकी प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना। वह लड़का मार्केट गया वह कुछ देर तो वहां ऐसे ही बैठा रहा, लेकिन कुछ देर बाद ही एक बूढ़ी औरत उसके पास आई और उस पत्थर का प्राइस (Prize) पूछने लगी । वह लड़का एकदम चुप रहा उसने कुछ भी नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वह बूढ़ी औरत बोली Rs.200 ,ठीक है। इस पत्थर को मैं यह पत्थर तुमसे खरीदना चाहती हूं तो बच्चा एकदम से shocked हो गया कि एक पत्थर की Rs.200 कीमत क्योंकि ऐसा पत्थर तो कहीं पर भी मिल सकता है लेकिन उसका प्राइस Rs.200
वह तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला पापा मुझे मार्केट(Market) में एक बूढ़ी औरत मिली थी और इस पत्थर की Rs.200 देने को तैयार हो गई थी । पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को म्यूजियम (Museum)में लेकर जाना अगर कोई इसका प्राइस (Prize)पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना।

Value of your life || आपके जीवन का मूल्य क्या है || Moral story
वह लड़का म्यूजियम(Museum) में गया और वहां पर एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर का प्राइस पूछा, वह बच्चा एकदम चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी, तभी वह आदमी बोला Rs.20000। मैं तुम्हें इस पत्थर के Rs.20000 देने को तैयार हूं यह पत्थर तुम मुझे दे दो। वह लड़का फिर से चौक गया और जाकर अपने पापा से कहा, पापा Museum में मुझे एक आदमी मिला था इस पत्थर की Rs.20000 देने को तैयार था। उसके पापा ने कहा अब तुम्हें जाना है कीमती पत्थरों की दुकान पर वहां अगर कोई भी कीमत पूछे तो मत बताना, बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना।

Know your Value
Know your Value

वह लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा कि एक बूढ़ा आदमी था जो काउंटर (Counter) के पीछे खड़ा था जैसे ही उस बूढ़े व्यक्ति ने यह पत्थर देखा वह काउंटर (Counter) से बाहर निकला और तुरंत उस बच्चे के हाथ से वह पत्थर छुड़ा लिया और बोला ओ माय गॉड इस पत्थर की तलाश मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी, कहां से मिला तुम्हें यह पत्थर ! इसका प्राइस क्या है?कितने पैसे लोगे इस पत्थर के । लड़का चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वह बूढ़ा आदमी बोला कितने Rs.200000। ठीक है, मैं तुम्हें दो लाख देने को तैयार हूं पर तुम यह पत्थर मुझे दे दो बस । उस लड़के को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था ।

MORE STORIES:

वह जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा वह बूढ़ा आदमी इसके लिए Rs.200000 को देने को तैयार है तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम अब समझे अपनी लाइफ की वैल्यू। आपकी लाइफ की वैल्यू इस बात पर डिपेंड(Depend) करती है कि आप अपने आप को कहां रखते हैं, यह आपको डिसाइड (Decide) करना है कि आपको Rs.200 का पत्थर बनना है या Rs.200000 का। जिंदगी में कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो आपसे बहुत प्यार करते हैं उनके लिए आप बहुत कुछ है और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में उपयोग करेंगे उनके लिए आप कुछ भी नहीं हो। यह आपके ऊपर डिपेंड(Depend) करता है कि आपकी लाइफ की वैल्यू (Value)क्या होगी।

Moral of this story

इस कहानी से यह सीखने को मिलता है की आपकी लाइफ की वैल्यू आपके ऊपर डिपेंड होती है अगर आप लाइफ में अच्छा करेंगे,अच्छे लोगों के साथ रहेंगे , अच्छी जगह खुद को रखेंगे, तो आपकी कीमत बहुत होगी और वही अगर आप अपनी जिंदगी में खुद को हमेशा निराश रखेंगे या बुरी संगत के साथ रहेंगे , तो आपकी कीमत भी उसी तरह से आंकी जाएगी । हमेशा जिंदगी में आपको अच्छे लोग मिले यह जरूरी नहीं है कुछ लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे जो कि आपको बहुत प्यार करते हो और कुछ ऐसे भी मिलेंगे जो कि सिर्फ आपको अपने मतलब के लिए  प्यार करते हो । आप अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि आप ही सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं ।

Value of your life || आपके जीवन का मूल्य क्या है || Moral story

From this story, it is learned that the value of your life depends on you, if you will do well in life, stay with good people, keep yourself in a good place, then you will be worth a lot and if you are yourself in your life Will always keep you disappointed or stay with bad company, then your price will be judged in the same way. It is not always necessary that you will find good people in life, some people will also find you who love you very much and there will be others who love you only for their own meaning. Understand your value and believe that you are the most important person.

दोस्तो , उम्मीद करती हूं कि आपको यह कहानी  ” Value of your life || आपके जीवन का मूल्य क्या है || Moral story”पसंद आई होगी। मेरी इस कहानी से आपने काफ़ी कुछ सीखा होगा कृपा Comment करके जरूर बताएं।  नीचे दिए गए EMOJI पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। Bell icon 🔔 आइकन पर क्लिक करे और नए पोस्ट को सबसे पहले पाए। ऐसी ही  Hindi story के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर करे और हम से जुड़े रहे ।

Story in hindi : इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:

  1. अगर आप भी धन के पीछे भाग रहे हैं यह कहानी आपके लिए
  2. साहस के साथ जीवन में कदमों को आगे बढ़ाएं ।
  3. एक संघर्ष जीवन का ।
  4. अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ।
  5. आखिरी प्रयास Best Motivational Story In Hindi
  6. हमेशा सीखते रहो Motivational Story In Hindi
  7. शिकंजी का स्वाद Best Motivational Stories In Hindi 
  8. जब थक जाओ तो ये कहानी पढ़ लेना ।
  9. परोपकार का हीरा
  10.  आपसी तालमेल Best Motivational story
  11. जीवन क्या हैं ? What is life? Motivational Story In Hindi
  12. ब्लू शार्क और मछलियाँ Story in hindi
  13. विश्वास की शक्ति कहानी | Power of faith story in hindi
  14. कुछ कठिन फैसलों के पीछे की कहानी ।। Story In Hindi
  15. दिल की अमीरी ।। Best Motivational Story

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी Share करना चाहते हैं  (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट    E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट zindagiup.Com प्रकाशित की जाएगी।

Thank You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!